/newsnation/media/media_files/2024/12/20/04PBFDI3gHfwFMMVQifz.png)
car loan Photograph: (Social Media)
आज के मध्यमवर्ग के सबसे बड़ी जो ख्वाहिश होती है कार लेना. इससे एक तरफ वह स्टेट्स के मामले में अपने को बेहतर तो मानता ही है, परिवार में भी आपकी इमेज हीरो की तरह होती है. लेकिन हीरो को भी कुछ चीजों की जरूरत होती है और वह है लोन. बिना लोन के कार हर कोई नहीं ले सकता. और कार लोन के लिए सबसे बड़ी चीज होती है आपका सिबिल स्कोर.
अब यही सिबिल स्कोर बनाए रखना सबके लिए सिरदर्दी का काम होता है. कार लोन देने वाली फाइनेंस कंपनियां भी सिबिल स्कोर अच्छा होने के बाद ही कार लोन देती हैं. तो हम आज यह जानने की कोशिश करते हैं कि कार लोन आसानी से लेने के लिए हमारा सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए.
कितना होना चाहिए सिबिल स्कोर
तो इस मामले में ज्यादातर कार लोन फाइनेंस करने वाली कंपनियां कार लोन देने के लिए 700 से ज्यादा सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को प्राथमिकता देती हैं. आपको इस बारे में भी पता होना चाहिए कि सिबिल स्कोर का अच्छा होना ही कार लोन लेने के लिए जरूरी नहीं है. उसके और भी कई अन्य पैरामीटर होते हैं.इसमें कई और फैक्टरों पर भी ध्यान दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: IRCTC: अब होटल की जगह रेलवे के इन कमरों में ठहरें, मामूली दाम में मिलेगी A1 सुविधाएं
सिबिल स्कोर 700 से कम है तो भी आप कार लोन ले सकते हैं
अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है तो आप कार लोन ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कार लोन में ज्यादा ब्याज दरों को भुगतान करना होता है. सिबिल स्कोर, क्रेडिट रिपोर्ट का 3 अंकों का वह हिस्सा होता है जिसमें यह 300 से 900 के बीच होता है. सिबिल स्कोर को ट्रांसयूनियन सिबिल, इक्विफ़ैक्स, एक्सपीरियन, और CRIF हाईमार्क जैसे क्रेडिट ब्यूरो जारी करते हैं. कार लोन के लिए आवेदन करते समय, बैंक या लोन देने वाली कंपनी अलग-अलग क्रेडिट ब्यूरो से मिलने वाले सिबिल स्कोर का इस्तेमाल करते हैं. अगर आपका सिबिल स्कोर कम है, तो आप अपनी मर्जी का गारंटर ले सकते हैं. गारंटर, आपका दोस्त या परिवार का कोई भी और व्यक्ति भी हो सकता है, जिसका सिबिल स्कोर अच्छा हो.
ये भी पढ़ें: फूड सेफ मटेरियल से बने Best Non Stick Fry Pans पर मिलेगी मजबूत कोटिंग, बिना चिपके बनेगा ऑमलेट, डोसा और चीला
ये भी पढ़ें: बिना किसी लिमिट के 25 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ बीमा, राज्य का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप