/newsnation/media/media_files/2024/12/20/BGnAJNyzxnARy7dRPwYJ.png)
बिना किसी लिमिट के 25 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ बीमा Photograph: (Social Media)
वैसे तो अलग-अलग राज्यों में नागरिकों की हेल्थ के लिए सरकार अपने स्तर पर कई योजनाएं चलाती है. इसके साथ ही केंद्र सरकार की पीएम आयुष्मान भारत योजना भी है जो पूरे देश के लिए है. राज्यों में नागरिकों की हेल्थ सुविधा के लिए कैशलेस सुविधा मिलती है, उसमें कुछ न कुछ लिमिट होती है लेकिन एक राज्य ऐसा भी है जिसमें हेल्थ बीमा की रकम 25 लाख रुपये तक है और उसमें किसी उम्र की भी लिमिट नहीं है.
राजस्थान की भजनलाल सरकार में एक स्कीम चलाई जा रही है जिसका नाम है मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना. इस योजना में 25 लाख रुपये तक कैशलेस की सुविधा दी जाती है और इसमें राजस्थान का हर परिवार शामिल है जो इस सुविधा का लाभ ले सकता है. इस सुविधा को पाने के लिए न तो आपका बुजुर्ग होना जरूरी है और न ही किसी खास जाति या धर्म का.
ये भी पढ़ें: फूड सेफ मटेरियल से बने Best Non Stick Fry Pans पर मिलेगी मजबूत कोटिंग, बिना चिपके बनेगा ऑमलेट, डोसा और चीला
इस तरह मिलता है योजना का लाभ
इस योजना में वैसे तो लघु एवं सीमांत किसानों, संविदा कर्मचारियों और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम सामाजिक, आर्थिक जनगणना के पात्र परिवारों को योजना में कोई पैसा नहीं देना होता और इसका पूरा प्रीमियम राज्य सरकार ही भरती है. इसके अलावा राज्य में जो भी लोग रह रहे हैं, उन्हें 850 रुपये का प्रीमियम हर साल देना होगा, उसके बाद वह 25 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IRCTC: अब होटल की जगह रेलवे के इन कमरों में ठहरें, मामूली दाम में मिलेगी A1 सुविधाएं
अन्य राज्यों में कैसे हैं हालात
गौरतलब है कि पीएम आयुष्मान भारत योजना में 5 लाख रुपये तक का हेल्थ बीमा फ्री है लेकिन उसमें कई तरह के बंधन हैं. वहीं, हाल ही में दिल्ली सरकार ने 60 साल के बुजुर्गों के लिए 25 लाख तक के फ्री इलाज की घोषणा की है. अन्य राज्यों में भी इसी तरह की योजनाएं चल रही हैं लेकिन उसमें कोई न कोई लिमिट रहती ही है.