IRCTC Retiring Rooms: अब होटल की जगह रेलवे के इन कमरों में ठहरें, मामूली दाम में मिलेगी A1 सुविधाएं

IRCTC Retiring Rooms: रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ने अब रिटायरिंग रूम की सुविधा शूरू की है. खास बात है कि इनके दाम बेहद मामूली है. आपको इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग करना होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IRCTC Retiring Rooms Services stay in less Price and A1 Facilities

IRCTC Retiring Rooms

IRCTC Retiring Rooms: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. कई बार होता है कि आप जिस शहर में गए, वहां आपको अपने बजट में रूम नहीं मिल पाया तो आप परेशान होने की बजाए रेलवे की इस नई सुविधा को ट्राई कर सकते हैं. रेलवे ने पिछले सप्ताह एक खास सर्विस शुरू की है, इसकी मदद से आपको अब नए शहर में रूम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यात्रियों को स्टेशन पर ही रुकने की सुविधा मिलेगी. भारतीय रेलवे के कई स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की है. 

Advertisment

होटल जैसी मिलती है सुविधाएं

पीएम मोदी ने हाल में रेलवे के 304 बेड वाले रिटायरिंग रूम का लोकार्पण किया है. बावजूद इसके लोगों को योजना के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. रेलवे स्टेशन में कम किराये में कमरा मिल जाता है. वह भी बेहतरीन. इन कमरों की सुविधाएं बिल्कुल होटल जैसे मिलती है. खास बात है कि कमरे का किराया ना के बराबर है. इन कमरों की बुकिंग आप आईआरसीटीसी से ऑनलाइन कर सकते हैं. 

कमरे का किराया जानकर कहेंगे वाओ

रेलवे स्टेशन पर रुकने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. बहुत मामूली दाम में आपको रातभर रुकने के लिए 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक का ही किराया देना होता है. इन्हें कैसे बुक करना है आइये जानते हैं…

कमरा कैसे बुक करें?

  •  सबसे पहले आईआरसीटीसी अकाउंट ओपन करें.
  • आईआरसीटी में लॉगिन करें और मॉय बुकिंग के ऑप्‍शन पर क्लिक करें, 
  • आपको यहां टिकट बुकिंग के नीचे 'रिटायरिंग रूम' का ऑप्‍शन मिलेगा.
  • यहां क्लिक करने पर आपको रूम बुक करने का विकल्प मिलेगा.
  • यहां आपको अपनी यात्रा और निजी जानकारी अपडेट करनी होगी.
  • इसके बाद आप पेमेंट करें.
  • अब आपका कमरा बुक हो गया है. 
IRCTC Railways
      
Advertisment