IRCTC Retiring Rooms: अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए ये काम की खबर है. कई बार होता है कि आप जिस शहर में गए, वहां आपको अपने बजट में रूम नहीं मिल पाया तो आप परेशान होने की बजाए रेलवे की इस नई सुविधा को ट्राई कर सकते हैं. रेलवे ने पिछले सप्ताह एक खास सर्विस शुरू की है, इसकी मदद से आपको अब नए शहर में रूम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. यात्रियों को स्टेशन पर ही रुकने की सुविधा मिलेगी. भारतीय रेलवे के कई स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की है.
होटल जैसी मिलती है सुविधाएं
पीएम मोदी ने हाल में रेलवे के 304 बेड वाले रिटायरिंग रूम का लोकार्पण किया है. बावजूद इसके लोगों को योजना के बारे में अधिक जानकारी नहीं है. रेलवे स्टेशन में कम किराये में कमरा मिल जाता है. वह भी बेहतरीन. इन कमरों की सुविधाएं बिल्कुल होटल जैसे मिलती है. खास बात है कि कमरे का किराया ना के बराबर है. इन कमरों की बुकिंग आप आईआरसीटीसी से ऑनलाइन कर सकते हैं.
कमरे का किराया जानकर कहेंगे वाओ
रेलवे स्टेशन पर रुकने के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. बहुत मामूली दाम में आपको रातभर रुकने के लिए 100 रुपये से लेकर 700 रुपये तक का ही किराया देना होता है. इन्हें कैसे बुक करना है आइये जानते हैं…
कमरा कैसे बुक करें?
- सबसे पहले आईआरसीटीसी अकाउंट ओपन करें.
- आईआरसीटी में लॉगिन करें और मॉय बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें,
- आपको यहां टिकट बुकिंग के नीचे 'रिटायरिंग रूम' का ऑप्शन मिलेगा.
- यहां क्लिक करने पर आपको रूम बुक करने का विकल्प मिलेगा.
- यहां आपको अपनी यात्रा और निजी जानकारी अपडेट करनी होगी.
- इसके बाद आप पेमेंट करें.
- अब आपका कमरा बुक हो गया है.