/newsnation/media/media_files/2025/04/17/WUXodSK85bckutu6RSYU.jpg)
Photograph: (ANI)
CBSE Board Result 2025:CBSE यानी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बहुत जल्द कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि अभी तक बोर्ड ने कोई ऑफिशियल डेट नहीं बताई है. पिछले सालों के ट्रेंड को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजल्ट मई के बीच या आखिर तक आ सकता है. बता दें कि इस साल CBSE की 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को खत्म हुई थीं, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 को खत्म हुईं. अब रिजल्ट का इंतजार है, जो कि बोर्ड की वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा. इसके अलावा, स्टूडेंट्स DigiLocker और UMANG ऐप पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
CBSE ने 10वीं कक्षा के लिए LOC डेटा सबमिट करने की तारीख का किया ऐलान, 17 अप्रैल तक करवा सकेंगे सुधार
रिजल्ट देखने के लिए क्या चाहिए?
रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को अपना स्कूल नंबर, रोल नंबर और एडमिट कार्ड ID डालना होगा. इसके बिना रिजल्ट एक्सेस नहीं किया जा सकेगा.
डिजिटल मार्कशीट कहां मिलेगी?
जैसे ही रिजल्ट जारी होगा, स्टूडेंट्स की डिजिटल मार्कशीट DigiLocker पर उपलब्ध होगी, जिसे वे लॉगिन करके डाउनलोड कर सकेंगे.
पिछले सालों का रिजल्ट ट्रेंड क्या कहता है?
पिछले तीन सालों में देखा गया है कि CBSE आमतौर पर 12वीं की परीक्षा खत्म होने के 37 से 41 दिन के भीतर रिजल्ट घोषित कर देता है. 2022 में COVID-19 की वजह से रिजल्ट में देरी हुई थी और यह जुलाई तक आया था. इस साल दो-टर्म में एग्जाम हुए थें. लेकिन अब CBSE फिर से अपने रेगुलर एनुअल एग्जाम फॉर्मेट पर लौट आया है. इसलिए 2025 में भी 15 से 20 मई के बीच रिजल्ट आने की संभावना सबसे ज्यादा है, बशर्ते कोई प्रशासनिक देरी न हो.
साल | 12वीं की एग्जाम खत्म | रिजल्ट आया | कुल इंतजार (दिनों में) |
2024 | 2 अप्रैल | 13 मई | 41 दिन |
2023 | 5 अप्रैल | 12 मई | 37 दिन |
2022 | 15 जून | 22 जुलाई | 37 दिन |
रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?
जब रिजल्ट आ जाएगा, तो आप इसे नीचे दिए गए प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से देख सकते हैं:
CBSE की वेबसाइट पर:
cbse.gov.in या results.cbse.nic.in
DigiLocker ऐप पर:
यहां से आप डिजिटल मार्कशीट और सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते हैं.
UMANG ऐप पर:
यह भी एक सरकारी ऐप है जहां CBSE रिजल्ट उपलब्ध होता है.
यह भी पढ़ें: CBSE Board Result 2025: ऐसे चेक करें सीबीएसई का 10वीं-12वीं का रिजल्ट, डिजिलॉकर पर देखें स्कोरकार्ड