/newsnation/media/media_files/2025/04/02/TcdRkM4Mk2sCQ4jF1ytl.jpg)
CBSE New Updates 2025-26
2025-26 अकादमिक सेशन के लिए सीबीएसई ने अपने पाठ्यक्रम को अपडेट किया है. कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्रों के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. सीबीएसई के इस अपडेट का लक्ष्य है कि स्टूूडेंट स्कूल में प्रैक्टिकल और अट्रैक्टिव तरीके से सीखें.
पेपर में कैलकुलेटर का कर सकते हैं इस्तेमाल
पेपर के दौरान, स्टूडेंट्स को मैथेमैटिक कैलकुलैशन करने में बहुत परेशानी होती है. इसी परेशानी को दूर करने के लिए सीबीएसई ने खास अपडेट शुरू किया है. इसके तहत अब 2025-26 एकेडमिक ईयर से क्लास 12 के बच्चे बेसिक कैलकुलेटर लेकर पेपर देने जा सकते हैं. ध्यान दीजिएगा कि ये सुविधा सिर्फ अकाउंटेंसी के पेपर के लिए ही दी गई है. सीबीएसई के नए अपडेट्स रियल लाइफ एक्सीपिरियंस पर फोकस करती है.
सीबीएसई ने एक अधिसचूना जारी की थी, जिसमें सभी एफिलिएटेड स्कूल्स के बारे में कहा गया था कि बोर्ड छात्रों के लर्निंग मेठड को बदलने के लिए काम कर रहा है. हम प्रैक्टिकल शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं.
सीबीएसई अपडेट्स का पहला भाग यहां पढ़ें- CBSE Updates: मैथ्स-साइंस में फेल हो गए 10th के बच्चे तो भी पास माने जाएंगे, सीबीएसई ने अपडेट किया कोर्स
स्कूलों को अब ये अपनाना चाहिए:
सीबीएसई ने स्कूलों को कुछ सुझाव दिए हैं, जिससे एजुकेशन एक्सपीरियंस स्टूडेंट्स के लिए बढ़ेगा.
- प्रोजेक्ट-बेस्ड एजुकेशन: स्टूडेंट्स सिर्फ पढ़ने और याद करने की बजाए अपनी रियल लाइफ की समस्याओं पर काम करेंगे.
- टू वे कम्यूनिकेशन बेस्ड एजुकेशन: स्टूडेंट्स को याद करने के बजाए, स्टूडेंट्स को प्रश्न पूछने और आंसर ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
- टेक्नोलॉजी बेस्ड एजुकेशन: एआई टेकनिक, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और डिजिटल मीडियम लर्निंग का एक बड़ा हिस्सा बन जाएगा.
- छात्रों को रटने की आदत से हटाकर समझ, सूझबूझ और समस्याओं के समाधान को ढूंढने पर सीबीएसई फोकस्ड है.
मूल्यांकन योग्यता-आधारित मूल्यांकन की ओर स्थानांतरित हो गया है
सीबीएसई अब स्टूडेंट्स के इवेलुएशन में भी बदलाव कर रहा है. पेपर अब सिर्फ लर्निंग बेस्ड नहीं होंगी, बल्कि परीक्षाएं अब असल समझ और नॉलेज बेस्ड होंगी. स्कूल्स और बोर्ड अब ऐसे एग्जाम तैयार करेंगे, जिनमें क्रिटिकल थिंकिंग, एनेलिटिकल स्किल्स, कंस्पेचुअल क्लैयरिटी शामिल होगी. सीबीएसई के इन बदलावों का लक्ष्य सीखने पर जोर देना है.
कक्षा नौवीं से 12वीं तक का पूरा कोर्स सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड हैं. स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स अगर इन अपडेट्स के बारे में और जानना चाहते हैं तो वे वेबसाइट पर देख सकते हैं.