CBSE ने 10वीं कक्षा के लिए LOC डेटा सबमिट करने की तारीख का किया ऐलान, 17 अप्रैल तक करवा सकेंगे सुधार

CBSE LOC Correction Window: CBSE ने 10वीं कक्षा के लिए LOC डेटा सबमिट करने की तारीख का किया ऐलान कर दिया. सभी स्कूल 17 अप्रैल तक कैंडिडेट्स की डिटेल्स में बदलाव करवा सकेंगे.

author-image
Priya Singh
New Update
CBSE

CBSE

CBSE LOC Correction Window: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने LOC यानी लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स डेटा में सुधार की आखिरी तारीख 17 अप्रैल, 2025 तय की है. सभी स्कूल इस करेक्शन को cbse.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CAMC पोर्टल के जरिए कर सकते हैं. CBSE की नोटिफिकेशन के मुताबिक, ये सुविधा केवल 17 अप्रैल तक खुली रहेगी ताकि सभी विद्यालय अपने स्टूडेंट्स की सही जानकारी अपलोड कर सकें, जो स्कूल रिकॉर्ड से मेल खाती हो.

Advertisment

CBSE Board Result 2025: ऐसे चेक करें सीबीएसई का 10वीं-12वीं का रिजल्ट, डिजिलॉकर पर देखें स्कोरकार्ड

किस तरह के करेक्शन किए जा सकते हैं?

  • छात्र का नाम, माता-पिता के नाम में छोटे-मोटे सुधार
  • माता और पिता के नाम की अदला-बदली
  • फोटो करेक्शन
  • जन्मतिथि (DOB) सुधार- केवल नियमों और डॉक्युमेंट्स के आधार पर
  • जेंडर करेक्शन (अगर मेल/फीमेल में गलती हुई हो)
  • सिंगल चाइल्ड फील्ड अपडेट
  • F_L_Code करेक्शन

ध्यान रहे छात्र या माता-पिता के नाम में पूरी तरह बदलाव की इजाजत नहीं है. 

फीस कितनी लगेगी?

हर स्टूडेंट के करेक्शन पर ₹1000 का प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाएगा, जिसे संबंधित स्कूल को अपने रीजनल ऑफिस में जमा कराना होगा. CBSE ने यह करेक्शन विंडो 9 अप्रैल 2025 को खोली थी, क्योंकि कई विद्यालयों ने गलत जानकारी सबमिट की थी. बोर्ड का कहना है कि ये सुविधा इसलिए दी जा रही है ताकि छात्रों को सही रिजल्ट और मार्कशीट मिल सके. 

CBSE Class 10 की एग्जाम डेट्स

इस साल क्लास 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक हुई थीं. 
10वीं और 12वीं के करीब 44 लाख छात्रों ने 8000 विद्यालयों से इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था. 

रिजल्ट कब और कैसे मिलेगा?

CBSE Class 10 का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को रोल नंबर, स्कूल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. अधिक जानकारी के लिए CBSE की वेबसाइट देखें- cbse.gov.in.

यह भी पढ़ें: CBSE Updates अब कैलकुलेटर लेकर बोर्ड एग्जाम दे सकते हैं 12वीं के स्टूडेंट्स, छात्रों के लिए खास जानकारी

CBSE LOC Correction Last Date CBSE Class 10 Result 2025 CBSE LOC Correction Window CBSE Entrance Exams Guide 2025 CBSE 10th Result 2025 Class 10 Exams 2025
      
Advertisment