Cancelled Trains List : यात्रीगण कृपया ध्यान दें...फलां स्टेशन से चलकर फलां स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेंन मौसम संबंधी कारणों से कैंसिल कर दी गई है. दरअसल, यह भारतीय रेलवे की कोई घोषणा तो नहीं, लेकिन सच्चाई जरूर है. क्योंकि कोहरा और मेंटिनेंस संबंधी कामों के चलते भारतीय रेलवे की कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही हैं. ऐसे में अगर आप कही बाहर जानें की प्लानिंग कर रहे हो तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो स्टेशन पर पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन समय से न पहुंचे. इसके चलते आपको या तो स्टेशन पर ही घंटों अपनी ट्रेन का इंतजार करना पड़े या फिर अपना प्रोग्राम कैंसिल करना पड़े.
यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: स्पेशल ट्रेनों से लेकर फ्री में रहने-खाने तक....महाकुंभ से जुड़ी ये बातें जानना आपके लिए जरूरी
12-12 घंटे लेट चल रही ट्रेनें
दरअसल, खबर यह है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से होकर जाने वाली दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. कोहरे और धुंध की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम सी गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज लखनऊ कुंभ मेला एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 04293 लगभग 7 घंटे की देरी से चल रही है. जबकि फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15734 सवा तीन घंटे देरी से चल रही है. इसके अलावा गौरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12556 सवा चार घंटे और देहरादून बनारस एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 15120 लगभग ढाई घंटे देरी से चल रही है. कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 132440 करीब दो घंटे की देरी से चल रही है. जबकि सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14650 दो घंटे की देरी से है. ट्रेनों के देरी से चलने की वजह से यात्रियों को भारी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ नजर आ रही है.
यह खबर भी पढ़ें- क्या है नितिन गडकरी की Cashless Treatment Scheme? सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा 1.5 लाख का कैशलेस इलाज
यातायात पर मौसम की मार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौसम में आए बदलाव की वजह से कोहरे और धुंध का प्रभाव काफी बढ़ गया है, जिसकी वजह से अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही हैं. कई ट्रेनें तो 12-12 घंटे तक लेट चल रही हैं. दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय काम की सर्दी पड़ रही है. इसके साथ ही पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में शीत लहर का प्रकोप बढ़ गया है.