/newsnation/media/media_files/2025/09/04/best-govt-scheme-for-street-vendor-loan-of-90-thousand-without-mortgage-2025-09-04-14-09-06.png)
File Photo (AI)
केंद्र सरकार देश के लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है. ये योजनाएं केंद्र सरकार अलग-अलग वर्गों को ध्यान में रखते हुए बनाती है, जैसे- छात्र, महिलाएं, बुजुर्ग, व्यापारी आदि. व्यापारी भी दो तरह के होते हैं एक बड़े, जिन्हें आम सरकारी योजनाओं से कोई मतलब नहीं है. हालांकि, एक व्यापारी और होते हैं तो रेहड़ी-पटरी पर दुकान चलाते हैं. ऐसे लोगों को एक अच्छी सरकारी स्कीम की बहुत उम्मीद होती है.
ये भी पढ़े- Govt Scheme: बेटी की शादी और पढ़ाई-लिखाई की टेंशन, तो सरकार की ये योजना आपकी परेशानी को करेगी दूर
ऐसे ही लोगों के लिए सरकार की एक खास स्कीम है, जिसके तहत बिना किसी गारंटी के लोन दिया जाता है. योजना की खासियत ये है कि लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रॉपर्टी या फिर दस्तावेज को गिरवी नहीं रखना पड़ता है.
छोटे व्यापारियों और ठेला लगाने वालों के लिए ये योजना एक संजीवनी से कम नहीं है. लाभार्थियों को इस स्कीम के तहत 90 हजार रुपये तक मिलते हैं. आखिर वह कौन सी स्कीम है, आइये जानते हैं……
ये भी पढ़े- Govt Scheme: बेटी की पढ़ाई-लिखाई और शादी की टेंशन होगी दूर, सरकार की इस योजना से मिलेगी मदद
योजना के तहत मिलेंगे 90 हजार रुपये
कोरोना काल में सबसे बुरा असर देश के निम्न वर्ग के व्यारापियों पर सबसे अधिक पड़ा, जो लोग रेहड़ी-पटरी लगाकर जीवन यापन करते थे. सरकार ने इन्हीं लोगों की परेशानी देखते हुए जून 2020 में एक स्कीम लॉन्च की, जिसका नाम था प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना रखा गया है. पहले इस योजना के तहत 80 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता था लेकिन अब 10 हजार रुपये बढ़ा दिए हैं.
ये भी पढ़े- Govt Scheme: गर्भवती महिलाओं को 11 हजार रुपये देती है मोदी सरकार, जानें कैसे मिलता है फायदा
ऑनलाइन भी कर सकते हैं अप्लाई
ये 90 हजार रुपये आपको तीन चरणों में मिलेंगे. पहले चरण में 15 हजार रुपये, दूसरे चरण में 25 हजार और तीसरे चरण में 50 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिनकी क्रेडिबिलिटी अच्छी है, उन्हें ज्यादा आसानी से लोन मिल सकता है. 30 जुलाई 2025 तक 68 लाख से अधिक लोगों ने योजना का लाभ उठा लिया है. योजना के लिए आपको नगरनिगम या स्थानीय निकाय में पंजीकृत होना आवश्यक है. किसी भी बैंक में जाकर या ऑनलाइन आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ये भी पढ़े- New Govt Scheme: युवाओं और बेरोजगारों के लिए सरकार की बड़ी घोषणा, अब हर महीने मिलेगी इतनी रकम