Govt Scheme: बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर कई सारी योजनाएं चलाई जाती है. केंद्र सरकार इन योजनाओं को चलाती है. खास बात है कि तमाम योजनाओं में से एक योजना है ऐसी है, जो सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि शादी और जीवन के कई अहम खर्चों को पूरा करने में मदद करती है. इस योजना का नाम है सुकन्या समृद्धि योजना, इस योजना का अगर ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो लाखों का फंड जमा हो सकता है. आइये अब विस्तार से इस योजना के बारे में जानते हैं.
Govt Scheme: कब हुई योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 22 जनवरी 2015 को इस योजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना का उद्देश्य बेटियों के आर्थिक भविष्य को मजबूत बनाना है. योजना की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि नवंबर 2024 तक 4.1 करोड़ खाते इस योजना के तहत खोल जा चुके हैं. ये योजना लंबे वक्त के लिए निवेश की जाती है. इसका उद्देश्य बेटियों को लखपति बनाना है.
Govt Scheme: निवेश की खासियत
सुकन्या समृद्धि योजना की सबसे बड़ी खासियत है, इसका आकर्षक ब्याज दर. योजना पर सरकार 8.2 प्रतिशत की दर से ब्याज देती है. आमतौर पर एफडी की तुलना में ज्यादा ब्याज दर है. निवेश पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि ये सरकारी गारंटी के तहत आता है.
इस योजना में आप 250 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं, 10 साल तक आपकी बेटी की उम्र होनी चाहिए. अकाउंट की अवधि 15 साल होती है. इनवेस्टमेंट पर आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल जाती है. बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर शिक्षा के लिए अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं. इसमें जमा राशि का 50 प्रतिशत निकाला जा सकता है.
Govt Scheme: कैसे जमा करें 71 लाख रुपये?
आप अगर हर साल 1.5 लाख रुपये 15 वर्ष तक निवेश करते हैं तो मेच्योरिटी तक आप कुल 22,50,000 रुपये जमा कर लेंगे. 15 साल में आपको 49,32,119 रुपये ब्याज के मिलेंगे, जो कुल मिलाकर 71,82,119 रुपये हो जाएंगे. ये पूरी राशि टैक्स फ्री होती है, जिससे आपकी बेटी का भविषय आर्थिक रूप से मजबूत हो जाएगी.