Ayushman Yojana : ऐसे लोगों को बिना शर्त के मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ! मिलेगा 5 लाख तक का फ्री इलाज

Ayushman Yojana : देश भर में अब तक 25 लाख से ज्यादा आयुष्मान वंदना कार्ड बन चुके हैं. यही नहीं करीब 32,000 अस्पताल इस कार्ड के लिए इलाज की सुविधा भी दे रहे हैं, जिनमें 14,000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Ayushman Yojana Registered Hospitals

Ayushman Yojana Registered Hospitals Photograph: (Social Media)

Ayushman Yojana : केंद्र सरकार एक योजना चलाती है, जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना है. इस योजना को उन लोगों के लिए चलाया गया है जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के पहले तो आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके बाद इस कार्ड से आप मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. यह इलाज उन अस्पतालों में होता है जो इस योजना में रजिस्टर्ड हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस योजना के अंतर्गत कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इस आयुष्मान कार्ड को बनवाने के लिए किसी तरह की पात्रता की जरूरत नहीं पड़ती है. तो चलिए आपको बताते हैं यह लोग कौन हैं.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  PM Mudra Yojana : बिजनेस के लिए कितना रुपया दे रही सरकार, समझें मुद्रा योजना की ABCD

दरअसल, ये लोग कोई और नहीं वरिष्ठ नागरिक हैं, जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है. इन लोगों के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान वंदना कार्ड बनते हैं. फिर इस कार्ड से आप सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना ₹5 लाख तक का सालाना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनता है. आवेदनकर्ता की आय भले ही कितनी हो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता और किसी भी तरह की पात्रता की शर्त को 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को पूरा नहीं करना होता. अगर आपकी उम्र 70 साल से ज्यादा है तो यही आपकी पात्रता मानी जाती है. 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अगर आयुष्मान वंदना कार्ड बनवा लेते हैं तो वे सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना सालाना ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज तो करवा ही सकते हैं. साथ ही इन कार्ड धारकों के पास ₹5 लाख तक के अलग से टॉपअप लेने की भी सुविधा होती है.

यह खबर भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana : दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

ऐसे चेक करें पात्रता

अगर आपकी उम्र 70 वर्ष से अधिक नहीं है और आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको अपनी पात्रता चेक करनी होती है. इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है. फिर यहां आपको एमआई एलिजिबल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है और अपनी कुछ जानकारियां भरनी हैं. इसके बाद आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाता है. साथ ही अब आयुष्मान योजना दिल्ली में भी लागू हो गई है.  70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को यह कार्ड बनवाने के लिए महज एक डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है. वह है दिल्ली का आधार कार्ड, जिसमें उनकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा हो. इसके अलावा 70 साल से ज्यादा बुजुर्गों को ना राशन कार्ड की जरूरत होती है ना ही किसी तरह की आय प्रमाण पत्र की. आप चाहे सरकारी नौकरी से रिटायर हों या फिर बिजनेसमैन रहे हों. आपकी आय ₹10,000 हो या फिर 10 लाख इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बस आपकी उम्र 70 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.

यह खबर भी पढ़ें-  Train Cancelled List : अप्रैल माह में कैंसिल रहेंगी इतनी ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट

25 लाख से ज्यादा आयुष्मान वंदना कार्ड बनें

देश भर में अब तक 25 लाख से ज्यादा आयुष्मान वंदना कार्ड बन चुके हैं. यही नहीं करीब 32,000 अस्पताल इस कार्ड के लिए इलाज की सुविधा भी दे रहे हैं, जिनमें 14,000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पताल हैं. पूरे देश में 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों के ही आयुष्मान में वंदना कार्ड बनाए जा रहे हैं. हालांकि आयुष्मान योजना को लेकर जो सिफारिशें की गई हैं, उसमें इस उम्र सीमा को घटाकर 60 साल करने की बात कही जा रही है. अगर इसमें बदलाव होता है तो दिल्ली में 60 साल के बाद ही बुजुर्गों को यह सुविधा भी मिल सकती है. आयुष्मान भारत स्कीम दिल्ली में अब शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार ने साफ कर दिया है कि पहले चरण में सबसे पहले फायदा अंतोदय राशन कार्ड धारकों को मिलेगा.

Ayushman Yojana Registered Hospitals Ayushman Yojana Hospital List Ayushman Yojana
      
Advertisment