PM Mudra Yojana : बिजनेस के लिए कितना रुपया दे रही सरकार, समझें मुद्रा योजना की ABCD

PM Mudra Yojana : प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक सरकारी वित्तीय सहायता योजना है, जिसका मकसद ऐसे लोगों को आर्थिक सहारा देना है जो नौकरी की बजाय खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या अपने पहले से चल रहे छोटे व्यवसाय को विस्तार देना चाहते हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Mudra Yojana1

PM Mudra Yojana

PM Mudra Yojana : भारत में स्वरोजगार और छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं. 2015 में शुरू हुई इस योजना ने अब तक लाखों लोगों को आत्मनिर्भर बनने का रास्ता दिखाया है. इस खास अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना के लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही सोशल मीडिया पर इसके वीडियो भी सामने आए, लेकिन अब भी कई लोग इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं. जैसे कि यह योजना क्या है, किसे लोन मिल सकता है, आवेदन कैसे करें और कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं...

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Ayushman Bharat Yojana : दिल्ली में शुरू हुई आयुष्मान भारत योजना, 10 अप्रैल से करवा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एक सरकारी वित्तीय सहायता योजना है, जिसका मकसद ऐसे लोगों को आर्थिक सहारा देना है जो नौकरी की बजाय खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या अपने पहले से चल रहे छोटे व्यवसाय को विस्तार देना चाहते हैं. इस योजना के अंतर्गत बिना किसी गारंटी के लोन उपलब्ध कराया जाता है ताकि उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके. शुरुआत में इस योजना के तहत अधिकतम ₹10 लाख तक का लोन दिया जाता था, लेकिन अब सरकार ने इसकी सीमा बढ़ाकर ₹20 लाख कर दी है. यह लोन चार अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाता है. 20 लाख तक का लोन उन लोगों के लिए है जो पहले से लिया गया लोन चुका चुके हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं. जो व्यक्ति खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं जो पहले से कोई लघु उद्योग चला रहे हैं और उसे बढ़ाना चाहते हैं. महिलाएं, युवा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छोटे व्यवसाय व्यापारी कारीगर दुकान छोटे निर्माता आदि. आप इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  Train Cancelled List : अप्रैल माह में कैंसिल रहेंगी इतनी ट्रेनें, रेलवे ने जारी की लिस्ट

ऐसे करें आवेदन

आप नजदीकी बैंक शाखा में जाकर एनबीएफसी या फिर माइक्रो फाइनेंस संस्था में जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहां आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें आपको अपने व्यवसाय की जानकारी देनी होगी. वहीं, ऑनलाइन के लिए आपको सरकारी पोर्टल https://www.mudra.org.in/ पर जाकर भी आवेदन आप कर सकते हैं. यहां फॉर्म डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है. लोन के लिए आवेदन करते समय कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है. जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र, व्यवसाय से संबंधित जानकारी और प्रमाण जैसे रेंट एग्रीमेंट दुकान का रजिस्ट्रेशन आदि.

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना pm mudra yojana scheme benefits pm mudra yojana loan without guarantee pm mudra yojana
      
Advertisment