/newsnation/media/media_files/2025/04/05/aMQ2syQVjFvt9wzNTS0q.jpg)
Ayushman Bharat Yojana Photograph: (News Nation)
Ayushman Bharat Yojana : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद केंद्र की कई योजनाओं को प्रदेश में लागू किया जा रहा है. दिल्ली में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को हरी झंडी मिलने के बाद अब आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली में PMJAY को लागू करने के लिए शनिवार दोपहर 3.30 बजे केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण और दिल्ली सरकार की राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह मौजूद रहे.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railways : थर्ड एसी का टिकट बुक कर फर्स्ट एसी में ऐसे कर सकते हैं यात्रा, ये रही प्रक्रिया
कब से बनेगा आयुष्मान कार्ड
नए अपडेट के अनुसार अब दिल्ली में भी आयुष्मान भारत योजना लागू हो जाएगी, जिसके बाद लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन और आयुष्मान कार्ड बनाने का काम 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्राइवेट हॉस्पिटल्स में भी रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो जाएगा. हालांकि अभी तक प्राइवेट हॉस्पिटल्स को पीएमजेएवाई योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश नहीं दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गरीब व जरूरतमंद परिवारों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर दिया जाता है. इस योजना का खर्च केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उठाती हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railways : भारतीय रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट, दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां रद्द
दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपए तक फ्री इलाज की सुविधा
एक रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दिल्ली में करीब 6.5 लाख लोगों को केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत फ्री इलाज का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी इसका लाभ दिया जाएगा. एग्रीमेंट साइन होने के बाद लाभार्थी आयुष्मान भारत ऐप और वेब पोर्टल के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. दिल्ली सरकार ने बजट में इस योजना के लिए 2,144 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.
इसके अलावा दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर दिल्लीवासियों को 5 लाख रुपए का अलग से बीमा कवर दिया जाएगा. इस हिसाब से दिल्ली के लोगों को अब 10 लाख रुपए तक के फ्री इलाज की सुविधा मिल सकेगी. पहले चरण में 235000 परिवारों को लाभ मिलेगा. 70 वर्ष या इससे ज्यादा उम्र वालों का मुफ्त इलाज किया जाएगा.