Indian Railways Cancelled Trains : भारतीय रेलवे देश में यात्रा का सबसे सुगम, सस्ता और सुविधाजनक माध्यम है. यही वजह है कि देश में रोजाना 2.5 करोड से ज्यादा लोग ट्रेन से सफर करते हैं. क्योंकि एशिया में भारतीय रेलवे का सबसे ज्यादा मजबूत नेटवर्क भी है, जिसके तहत रेलवे यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने की सुविधा देती है. इसलिए यात्री लंबी दूरी की यात्रा के लिए दूसरे माध्यमों के मुकाबले रेलवे के ज्यादा वरीयता देते हैं. वहीं, रेलवे भी यात्रियों की जरूरत और सुविधा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपनी सेवाओं को अपडेट करता रहता है, जिसमें पटरियों का मरम्मतीकरण कार्य प्रमुख है. ऐसे में रेलवे को कई बार उस रूट की तमाम ट्रेनें भी कैंसिल करनी पड़ जाती है. इस क्रम में भारतीय रेलवे ने हाल ही में कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. हालांकि रेलवे के इस कदम में यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
यह खबर भी पढ़ें- EPFO withdrawal : क्या PF के नियमों में हो गया बड़ा बदलाव, अब नहीं अटकेगा क्लेम!
भारतीय रेलवे ने जारी की कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
लिहाजा आपके लिए भी बेहतर होगा कि आप भी यात्रा का कोई प्रोग्राम बनाने से पहले भारतीय रेलवे की तरफ से जारी कैंसिल ट्रेनों की सूची को जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जानकारी के अभाव में आप तो स्टेशन पहुंच जाएं, लेकिन आपकी ट्रेन न पहुंचे, जिसके चलते आपको अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़े.
यह खबर भी पढ़ें- Ration Card e-KYC : राशनकार्ड धारकों के लिए कितना जरूरी है ई-केवाईसी? ऐसे लगाएं पता
भारतीय रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें
- 25 अप्रैल से 6 मई तक गोदिया से खुलने वाली 78803 गोदिया-कटंगी मेमू स्पेशल ट्रेन कैंसिल रहेगी.
- 25 अप्रैल से 6 मई तक कटंगी से खुलने वाली 78804 कटंगी-गोदिया मेमू स्पेशल ट्रेन भी कैंसिल रहेगी.
- 4 मई को रायपुर से खुलने वाली 58205 रायपुर-इटवारी ट्रेन नहीं चलेगी.
- 5 मई को नैनपुर से खुलने वाली 58206 नैनपुर-रायपुर ट्रेन भी कैंसिल रहेगी.
- 5 मई को गोदिया से खुलने वाली 68743 गोदिया-नैनपुर मेमू पैसेंजर
- 5 मई को नैनपुर से खुलने वाली 68744 नैनपुर-गोदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन भी कैंसिल रहेगी.
- 2 मई से 6 मई तक गोदिया से खुलने वाली 68861 गोदिया-इटवारी मेमू पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी.
- 3 मई से 7 मई तक इटवारी से खुलने वाली 68862 इटवारी-गोदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन भी कैंसिल रहेगी.
- 23, 26, 28, 30 अप्रैल और 03, 05 मई को रायपुर से खुलने वाली 11754 रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.
- 24, 27, 29 अप्रैल और 01, 04, 06 मई को नैनपुर से खुलने वाली 11753 नैनपुर-रीवा एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी.
- 4 मई को ओखा से खुलने वाली 22905 ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस
- 6 मई को हावड़ा से खुलने वाली 22906 हावड़ा-ओखा एक्सप्रेस भी कैंसिल रहेगी.