Agrisure Yojana: कृषि संबंधित स्टार्टअप के लिए भारत सरकार की नई योजना, 25 करोड़ तक का मिलेगा फंड

Agrisure Yojana: भारत सरकार किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आती है. देश के किसानों के लिए सरकार ने अब एक और नई योजना लॉन्च की है. इसमें युवाओं को स्टार्टअप के लिए फंड मिलेगा.

Agrisure Yojana: भारत सरकार किसानों के लिए विभिन्न योजनाएं लेकर आती है. देश के किसानों के लिए सरकार ने अब एक और नई योजना लॉन्च की है. इसमें युवाओं को स्टार्टअप के लिए फंड मिलेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Agrisure Yojana funding upto 25 crores for agriculture related startups

Agrisure Yojana

Agrisure Yojana: भारत सरकार अलग-अलग प्रकार की योजनाएं चलाती है. इन सरकारी योजनाओं का लाभ भारत के करोड़ों किसानों को भी मिलता है. भारत सरकार ने किसानों को ही आर्थिक लाभ देने के लिए साल 2019 में खास योजना शुरू की थी. योजना का नाम- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि है. देश के 13 करोड़ किसानों को भारत सरकार द्वारा हर साल छह हजार रुपये देती है. 

Agrisure Yojana: सरकार ने शुरू की एक और योजना

Advertisment

सरकार ने किसानों के लिए अब एक और नई योजना शुरू की है. देश के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल योजना लॉन्च की थी. योजना का नाम है- एग्रीश्योर योजना. ये एग्री टेक स्टार्टअप स्कीम है. किसानों को स्टार्टअप शुरू करने के लिए योजना के तहत वित्तीय सहायता दी जाएगी. सरकार योजना के लिए अलग से बजट तय किया गया है. 

यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए-  Credit Card: क्रेडिट कार्ड का ऐसे इस्तेमाल करें, कभी खराब नहीं होगा आपका सिबिल स्कोर

Agrisure Yojana: आइये इस योजना के बारे में जानते हैं

एग्रीश्योर योजना का पूरा नाम- एग्रीकल्चर फंड फॉर स्टार्टअप एंड रूरल एंटरप्राइजेज है. इसके जरिए कृषि और ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग तकनीकों और इनोवेशन को बढ़ावा दिया जाएगा. योजना के तहत अगर कोई किसान स्टार्टअप खोलना चाहेगा तो सरकार उसे आर्थिक सहायता देगी.  

Agrisure Yojana: स्टार्टअप के लिए मिलेगा इतना सारा लोन

कृषि मंत्रालय और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ने मिलकर इस फंड की शुरुआत की है. कुल फंड 750 करोड़ का है. इस धनराशि से कृषि क्षेत्र में युवाओं को आय अर्जित करने का मौका दिया जाएगा. योजना के तहत स्टार्टअप्स के लिए 25 करोड़ तक का निवेश मिल सकता है. स्टार्टअप के प्रस्ताव के अनुसार, धनराशि कम भी हो सकती है.

यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए- Missed Call Fraud: मिस्ड कॉल देखकर भूल कर भी मत करना कॉलबैक, बचने के लिए करें ये काम

Agrisure Yojana: योजना के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

अगर युवाओं को योजना का लाभ लेना है तो उन्हें राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी नाबार्ड कके निवेश प्रबंधक से संपर्क करना होगा. इसके अलावा वे agrisure@nabard.org पर मेल भी कर सकते हैं.

यूटिलिटीज की ये खबर भी पढ़िए- उत्तराखंड घूमना अब पड़ सकता है भारी, नया टैक्स सिस्टम होगा लागू; चारधाम पर पड़ेगा ये असर

shivraj-singh-chauhan Startups Agriculture
Advertisment