पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पर हमला, कार ग्लास के टूटे टुकड़ों से हुए चोटिल, SFI प्रदर्शनकारियों पर लगा आरोप

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्यु बसु शनिवार को कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सटी पहुंचे हुए थे. इस दौरान SFI प्रदर्शनकारियों ने उनके चारों से घेर लिया. इस दौरान ब्रत्यु बसु की कार के शीशे तोड़ दिए गए, जिससे उनको चोट लग गई. 

West Bengal News: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्यु बसु शनिवार को कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सटी पहुंचे हुए थे. इस दौरान SFI प्रदर्शनकारियों ने उनके चारों से घेर लिया. इस दौरान ब्रत्यु बसु की कार के शीशे तोड़ दिए गए, जिससे उनको चोट लग गई. 

author-image
Ajay Bhartia
New Update
West Bengal

पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पर हमला Photograph: (X/@ANI)

West Bengal News: पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पर शनिवार को हमला हुआ है. यह हमला जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) कैंपस में हुआ है. हमले का आरोप SFI प्रदर्शनकारियों पर लगा है. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को घेर उनकी कार पर हमला किया. उन्होंने मंत्री बसु की कार के शीशे तोड़ दिए, जिनके लगने से उनके चोटिल होने की खबर  सामने आई है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Haryana Board Paper Leak: CM नायब का सख्त एक्शन, 5 निरीक्षकों समेत 17 लोगों पर FIR, कईयों को किया सस्पेंड

मंत्री बसु हुए चोटिल

एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्यु बसु शनिवार को कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सटी पहुंचे हुए थे. इस दौरान SFI प्रदर्शनकारियों ने उनके चारों से घेर लिया. इस दौरान ब्रत्यु बसु की कार के शीशे तोड़ दिए गए, जिससे उनको चोट लग गई. 

यहां देखें- वीडियो

इसके बाद मंत्री बसु को आनन-फानन में तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने बेचैनी और हाथ पर कांच के टूटे हुए टुकड़ों से चोटिल होने की शिकायत की. बता दें कि मंत्री बसु यूनिवर्सिटी में आयोजित कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (डब्ल्यूबीसीयूपीए) की वार्षिक आम बैठक में शामिल होने के लिए गए थे. इस दौरान उन पर यह हमला हुआ. 

जरूर पढ़ें: JNU की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद को राहत, कोर्ट ने स्वीकार की देशद्रोह मामले में दर्ज केस वापस लेने की अर्जी

छात्र क्यों कर रहे थे प्रदर्शन

एसएफआर्ई सीपीआई(एम) की छात्र शाखा है. उसके सदस्य बंगाल में छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित करने की अपनी मांगों को लेकर जादवपुर विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पर कथित तौर पर हमला किया.

जरूर पढ़ें: अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर की हाई लेवल मीटिंग, बाधा रहित आवाजाही और बाड़बंदी समेत दिए ये अहम निर्देश

West Bengal west bengal news tmc West Bengal News in hindi west bengal news today SFI state News in Hindi West Bengal News in hind
      
Advertisment