/newsnation/media/media_files/2025/03/01/oh9L3cCTv1nAoIiAUZrs.jpg)
पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पर हमला Photograph: (X/@ANI)
West Bengal News: पश्चिम बंगाल से बड़ी खबर सामने आई है. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पर शनिवार को हमला हुआ है. यह हमला जादवपुर यूनिवर्सिटी (JU) कैंपस में हुआ है. हमले का आरोप SFI प्रदर्शनकारियों पर लगा है. आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु को घेर उनकी कार पर हमला किया. उन्होंने मंत्री बसु की कार के शीशे तोड़ दिए, जिनके लगने से उनके चोटिल होने की खबर सामने आई है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
जरूर पढ़ें: Haryana Board Paper Leak: CM नायब का सख्त एक्शन, 5 निरीक्षकों समेत 17 लोगों पर FIR, कईयों को किया सस्पेंड
मंत्री बसु हुए चोटिल
एक रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्यु बसु शनिवार को कोलकाता की जादवपुर यूनिवर्सटी पहुंचे हुए थे. इस दौरान SFI प्रदर्शनकारियों ने उनके चारों से घेर लिया. इस दौरान ब्रत्यु बसु की कार के शीशे तोड़ दिए गए, जिससे उनको चोट लग गई.
यहां देखें- वीडियो
#WATCH | West Bengal | TMC party alleged that SFI members attacked West Bengal Education Minister Bratya Basu at the Jadavpur University earlier today
— ANI (@ANI) March 1, 2025
(Visual of the vehicle of the West Bengal Education Minister from outside his residence) https://t.co/KrRyT0tHVWpic.twitter.com/4QRoRea6ff
इसके बाद मंत्री बसु को आनन-फानन में तुरंत एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने बेचैनी और हाथ पर कांच के टूटे हुए टुकड़ों से चोटिल होने की शिकायत की. बता दें कि मंत्री बसु यूनिवर्सिटी में आयोजित कॉलेज और यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (डब्ल्यूबीसीयूपीए) की वार्षिक आम बैठक में शामिल होने के लिए गए थे. इस दौरान उन पर यह हमला हुआ.
छात्र क्यों कर रहे थे प्रदर्शन
एसएफआर्ई सीपीआई(एम) की छात्र शाखा है. उसके सदस्य बंगाल में छात्र संघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित करने की अपनी मांगों को लेकर जादवपुर विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पर कथित तौर पर हमला किया.
जरूर पढ़ें: अमित शाह ने मणिपुर के हालात पर की हाई लेवल मीटिंग, बाधा रहित आवाजाही और बाड़बंदी समेत दिए ये अहम निर्देश