/newsnation/media/media_files/HWfCmgarw6LDEK9c5fMl.jpg)
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर इलाके में एक निजी नर्सिंग होम में ट्रेनी नर्स की संदिग्ध मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. बताया जा रहा है कि मृतक नर्स पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम की रहने वाली थी और उसका शव गुरुवार (14 अगस्त) को नर्सिंग होम की तीसरी मंजिल के एक कमरे में छत से लटका हुआ मिला. जानकारी के मुताबिक, वह चार दिन पहले ही यहां ट्रेनी नर्स के रूप में शामिल हुई थी.
परिवार ने लगाया गंभीर आरोप
मृतका के परिजनों का आरोप है कि उसने नर्सिंग होम में हो रही अनियमितताओं का खुलासा किया था, जिसके चलते उसका यौन उत्पीड़न किया गया और हत्या कर दी गई. परिवार का कहना है कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि यह एक सुनियोजित हत्या है. उन्होंने नर्सिंग होम के मालिक और प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
वहीं, नर्सिंग होम प्रबंधन ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि मृतका ने आत्महत्या की है. उनका कहना है कि घटना के पीछे किसी तरह की हिंसा या साजिश नहीं है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हुगली जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण की पुष्टि की जा सकेगी. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और सभी पहलुओं से मामले की जांच हो रही है.
गुस्से में स्थानीय लोग और परिवार
संदिग्ध मौत के बाद स्थानीय लोग और मृतका के माता-पिता सड़क पर उतर आए और न्याय की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए. मृतका की मां ने कहा, “मेरी बेटी बिल्कुल ठीक थी, उसे प्रशिक्षण के लिए भेजा था. उसकी हत्या की गई है और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.”
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब राज्य में आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले की पहली बरसी हाल ही में मनाई गई थी, जिससे लोगों में पहले से ही आक्रोश है. ऐसे में पुलिस को जल्द से जल्द जांच पूरी कर सच सामने लाने का दबाव है.
यह भी पढ़ें- Kolkata IIM Campus Rape Case: आईआईएम दुष्कर्म मामले में नया मोड़, पीड़िता के पिता के बयान ने बदली तस्वीर
यह भी पढ़ें- Kolkata Road Accident: दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ डिलीवरी बॉय, जिंदा जलकर तोड़ा दम, पुलिस बनाती रही वीडियो