Kolkata IIM Rape Case: कोलकाता स्थित प्रतिष्ठित संस्थान आईआईएम (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट) में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. संस्थान की एक छात्रा ने अपने ही कॉलेज के एक छात्र पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वह काउंसलिंग के लिए लड़कों के हॉस्टल गई थी, जहां आरोपी ने उसे पिज्जा और पानी दिया. खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गई और जब होश आया तो उसे अहसास हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है.
FIR में किया ये दावा
छात्रा ने एफआईआर में यह भी दावा किया कि आरोपी ने उसे धमकाया और कहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र परमानंद जैन को गिरफ्तार किया है, जो संस्थान में द्वितीय वर्ष का छात्र है. उसे अदालत में पेश करने के बाद 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
मामले में आया नया मोड़
हालांकि, इस मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब पीड़िता के पिता ने मीडिया के सामने आकर बयान दिया कि उनकी बेटी के साथ ऐसा कोई दुष्कर्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि बेटी ने संभवतः किसी गलतफहमी या दबाव में आकर शिकायत दर्ज करवाई है. उन्होंने मामले को बेवजह बढ़ाने की बात कही और अपनी बेटी के आरोपों से असहमति जताई.
वहीं, आरोपी छात्र की मां ने भी अपने बेटे का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है. वह आईआईएम जैसे संस्थान में पढ़ाई कर रहा है और ऐसा शर्मनाक काम वह कर ही नहीं सकता.
इसलिए मामले में बढ़ी जटिलता
सूत्रों के अनुसार, छात्रा ने अपना मेडिकल परीक्षण कराने और कथित घटना के समय पहने कपड़े जांच के लिए देने से इनकार कर दिया है. इस कारण मामले की जांच में जटिलता बढ़ गई है.
कॉलेज प्रशासन ने बयान जारी कर कहा है कि वह पुलिस की जांच में पूरा सहयोग कर रहा है और कैंपस की सुरक्षा को और मजबूत किया जा रहा है. फिलहाल, यह मामला छात्र और छात्रा के साथ-साथ उनके परिवारों के बीच भी मतभेद का कारण बन गया है. अब पुलिस की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी.