Kolkata Road Accident: दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ डिलीवरी बॉय, जिंदा जलकर तोड़ा दम, पुलिस बनाती रही वीडियो

Kolkata Road Accident: कोलकाता में एक डिलीवरी बॉय की दर्दनाक हादसे में मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा उस वक्त मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे, मगर किसी ने उसकी दर्दभरी चीखों को नहीं सुना.

Kolkata Road Accident: कोलकाता में एक डिलीवरी बॉय की दर्दनाक हादसे में मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये हादसा उस वक्त मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे, मगर किसी ने उसकी दर्दभरी चीखों को नहीं सुना.

author-image
Yashodhan.Sharma
एडिट
New Update
kolkata Delivery boy died after accident

kolkata Delivery boy died after accident Photograph: (Social)

Kolkata: कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया. 22 वर्षीय डिलीवरी बॉय और बाइक कैब राइडर सौमेन मंडल की तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया और पुलिस पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगे.

ऐसे हुआ हादसा

Advertisment

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार शाम सौमेन अपनी बाइक पर एक पिलियन सवार के साथ ट्रैफिक सिग्नल पर रुका था. तभी अचानक दाईं ओर से आती तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर की ताकत इतनी थी कि सौमेन बाइक समेत सड़क किनारे लगे लोहे के रेलिंग में जा फंसा. बताया जा रहा है कि रेलिंग का नुकीला हिस्सा उसके पैर में घुस गया, जिससे वह हिल भी नहीं पाया.

कार में धमाका और आग में फंसकर मौत

टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ. कार सवारों को तो समय रहते बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन रेलिंग और कार के बोनट के बीच फंसे सौमेन को कोई नहीं बचा सका. कुछ ही पलों में आग ने उसे घेर लिया और वह मौके पर ही जलकर दम तोड़ बैठा. इस हादसे में पिलियन सवार को भी गंभीर चोटें आईं और उसकी हड्डियां टूट गईं.

CCTV फुटेज में कैद खौफनाक मंजर

पास के CCTV कैमरे में यह भयावह घटना कैद हो गई. फुटेज में साफ दिखा कि सौमेन की बाइक, एक और बाइक और एक कार सिग्नल पर खड़ी थीं. तभी तेज रफ्तार कार फ्रेम में दाखिल होती है और सीधे सौमेन की बाइक को टक्कर मार देती है. टक्कर के बाद सौमेन रेलिंग में फंस जाता है और कुछ ही सेकंड में लपटों में घिर जाता है.

पुलिस पर आरोप और विरोध प्रदर्शन

स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के वक्त मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाने की कोई कोशिश नहीं की और कुछ तो वीडियो बनाने में व्यस्त रहे. फायर ब्रिगेड भी देर से पहुंचा, जिससे गुस्सा और भड़क गया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा और आंसू गैस के गोले दागने पड़े.

परिवार का दर्द

दक्षिण 24 परगना के बसंती क्षेत्र के गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले सौमेन ने कम उम्र से ही घर चलाने के लिए काम शुरू कर दिया था. वह डिलीवरी बॉय और बाइक कैब राइडर, दोनों काम करता था. परिवार का कहना है कि पुलिस ने न केवल मदद में लापरवाही की बल्कि शिकायत दर्ज कराने में भी टालमटोल की. इस हादसे ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है और वे न्याय की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Pune Accident: महाराष्ट्र के पुणे में दर्दनाक हादसा, कुंडेश्वर दर्शन जा रही पिकअप खाई में गिरी, 10 महिलाओं की मौत, कई घायल

Kolkata News Bengal news kolkata News in Hindi state news Bengal news in Hindi state News in Hindi
Advertisment