बाघ के मुंह में फंसा था वनकर्मी का स‍िर और बचाने की हो रही थी कोश‍िश, Tiger के हमले का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर अपलोड

Video of tiger attack: पश्चिम बंगाल के सुंदरबन टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक बाघ ने वन विभाग के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया. टाइगर के हमले से वनकर्मी घायल हो गया. वन अधिकारियों ने बताया कि हमले की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

Video of tiger attack: पश्चिम बंगाल के सुंदरबन टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक बाघ ने वन विभाग के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया. टाइगर के हमले से वनकर्मी घायल हो गया. वन अधिकारियों ने बताया कि हमले की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Video of tiger attack

Tiger के हमले का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर अपलोड Photograph: (Social Media)

Video of tiger attack: पश्चिम बंगाल के सुंदरबन टाइगर रिजर्व में सोमवार को एक बाघ ने वन विभाग के एक कर्मचारी पर हमला कर दिया. टाइगर के हमले से वनकर्मी घायल हो गया. वन अधिकारियों ने बताया कि हमले की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.

Advertisment

यह घटना तब हुई जब वन विभाग के कर्मचारियों की एक टीम रॉयल बंगाल टाइगर को अजमलमारी जंगल में वापस छोड़ने का प्रयास रही थी. यह बाघ जंगल इलाके से बाहर निकल आया.

वन विभाग के कर्मचारी पर क‍िया हमला

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के मोईपिथ इलाके में एक रॉयल बंगाल टाइगर आबादी वाले इलाके में घुस गया और वन विभाग के कर्मचारी पर हमला कर दिया. वन विभाग के कर्मचारी को कड़ी मशक्कत के बाद बाघ के चंगुल से बचाया गया. इसके बाद घायल वनकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और लोग बाघ से बचने के तरीके खोज रहे हैं. 

टाइगर से बचने के ल‍िए लोग भागने लगते हैं

सोशल मीड‍िया पर अपलोड वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि वनकर्मी जंगल में घूम रहे हैं तभी टाइगर हमला कर देता है. टाइगर से बचने के ल‍िए लोग भागने लगते हैं लेक‍िन एक वनकर्मी टाइगर के चंगुल में फंस जाता है और उसका स‍िर टाइगर अपने दांतों में दबा लेता है. उस समय वनकर्मी के साथी डंडे से छुड़ाने की कोश‍िश करते हैं. यह सब देखकर टाइगर भी वनकर्मी को छोड़ कर भाग गया.

ये भी पढ़ें: Varanasi में द‍िखा श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर से बाहर रोके जा रहे वाहन...ड्रोन से रखी जा रही नजर
ये भी पढ़ें:Bihar election को लेकर RJD नेता मनोज झा का बड़ा दावा,'तैयार क‍िया जा रहा चुनाव लड़ने का ब्‍लूप्र‍िंट'

West Bengal tiger tiger attack video Tiger Attack Tiger attacked Sundarbans state news State News Hindi Sundarban Sundarbani Sector tiger attack news state News in Hindi
      
Advertisment