पश्चिम बंगाल में सत्ता हासिल करने के प्रयास में जुटी भाजपा ने तृणमूल विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के आसनसोल लोकसभा चुनाव से पहले के एक वीडियो वायरल होने के बाद मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने तृणमूल विधायक के इस्तीफे की मांग की है. दरअसल, इस वायरल वीडियो में चक्रवर्ती तृणमूल कार्यकर्ताओं से भाजपा के कार्यकर्ताओं को डरा-धमकाकर वोट देने से रोकने की बात करते नजर आ रहे हैं. भाजपा इसे लेकर हमलावर हो गई है और भाजपा ने विधायक की गिरफ्तारी की मांग कर दी है.
ये भी पढ़ें- भारत खत्म करा सकता है रूस-यूक्रेन जंग, PM मोदी पर टिकीं UN की निगाहें
चक्रवर्ती ने दिया था ये विवादित बयान
वायरल वीडियो में पांडेश्वर के तृणमूल विधायक नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा समर्थकों को खुलेआम धमकी देते हुए दिख रहे हैं. पांडेश्वर के हरपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान तृणमूल विधायक कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि जो कट्टर भाजपा समर्थक हैं, उन्हें डराएं-धमकाएं, उनसे कहें कि वह लोग वोट देने न जाएं. अगर वह लोग वोट देने जाते हैं तो उसके बाद वह लोग कहां रहेंगे खुद तय कर ले. अगर वह लोग वोट देने नहीं जाते हैं तो हम लोग समझेंगे कि वह हमारे समर्थन में है.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी का मुरीद बना UAE का मंत्री, पाक छोड़ भारत से दोस्ती पर कही बड़ी बात
इस वीडियो के वायरल होने के बाद आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा है कि विधायक यह समझ गए हैं कि भाजपा के लोग वोट देंगे तो उनकी हार तय है. उन्होंने इस तरह से धमकी दी है, यह नहीं दी होती तो अच्छा होता. वह तो अनुव्रत मंडल के शिष्य हैं और हो सकता है कुछ दिन बाद अनुब्रत मंडल जेल में होंगे. इस तरह धमकी देते रहेंगे, तो अनुब्रत मंडल को जेल में लूडो खेलने के लिए दो-तीन लोगों की जरूरत होगी, तो हो सकता है उसकी पूर्ति के लिए वह भी जेल जाएं.
HIGHLIGHTS
- चुनाव के दौरान का वीडियो वायरल होने पर बढ़ा विवाद
- भाजपा कार्यकर्ता को धमकाने की कह रहे हैं बात
- भाजपा ने की TMC विधायक की गिरफ्तारी की मांग