BJP नेता शुभेंदु अधिकारी बोले- चुनाव में ममता को हराऊंगा, नहीं तो राजनीति छोड़ दूंगा

बीजेपी नेता शिवेंदु अधिकारी ने रैली में कहा कि बंगाल में होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ा पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराऊंगा. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
BJP leader Suvendu Adhikari

BJP नेता शुभेंदु अधिकारी( Photo Credit : @ANI)

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने रैली में कहा कि बंगाल में होने वाले चुनाव में सत्तारूढ़ा पार्टी तृणमूल कांग्रेस की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराऊंगा. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो राजनीति छोड़ दूंगा. दरअसल, एक समय के अपने विश्वासपात्र और पूर्व मंत्री सुवेंदु अधिकारी को खुली चुनौती देते हुए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को ऐलान किया कि वह नंदीग्राम सीट से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगी. यह घोषणा नंदीग्राम में आयोजित उनकी रैली में हुई. इस विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पहले बागी तृणमूल नेता शुभेंदु अधिकारी करते थे, जो पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे.

Advertisment

यह भी पढ़ें : बीजेपी को हराने के लिए सपा बंगाल में ममता बनर्जी का करेगी समर्थन

ममता बनर्जी ने रैली में कहा, "मैं नंदीग्राम से चुनाव लड़ूंगी. यह मेरे लिए भाग्यशाली है. मैं नंदीग्राम को ज्यादा समय नहीं दे पाऊंगी, क्योंकि मुझे सभी 294 सीटों पर प्रचार करना होगा. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि मेरी जीत हो और बाकी मैं बाद में देख लूंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगी, जिसमें कोलकाता में भबानीपुर भी शामिल है, जो उनका गढ़ है. उन्होंने कहा, "मैं भबानीपुर की भी उपेक्षा नहीं करना चाहती.

यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में खत्म हुआ Night Curfew

अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने भी इस साल अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से बतौर उम्मीदवार ममता के नाम की घोषणा की. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माकपा) के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा सरकार द्वारा प्रस्तावित एसईजेड परियोजना के विरोध में पुलिस की गोलीबारी में 14 ग्रामीणों के मारे जाने के बाद नंदीग्राम 2007 में राजनीतिक सुर्खियों में आया था.

Source : News Nation Bureau

BJP BJP leader Suvendu Adhikari शुभेंदु अधिकारी suvendu-adhikari mamta banarjee
      
Advertisment