गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, राजस्थान में खत्म हुआ Night Curfew

कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है परन्तु हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Night Curfew in Jaipur

राजस्थान में खत्म हुआ Night Curfew( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कम होते केस को देखते हुए राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot) ने नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को खत्म कर दिया है. इसके साथ-साथ कई छूट भी दिये गए हैं. सीएम ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके साथ-साथ यह भी कहा कि हमें कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा नहीं तो संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ सकती है. कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है परन्तु हैल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : राजस्थान के जालौर में बस से छुआ बिजली का तार, 6 की मौत

अशोक गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. गहलोत ने ट्वीट किया, ‘निवास पर कोविड-19 समीक्षा बैठक में प्रदेश में Night Curfew समाप्त करने एवं कुछ छूट चरणबद्ध रूप में देने का निर्णय लिया है. हालांकि हेल्थ प्रोटोकॉल्स को अपनाना आवश्यक होगा, अन्यथा पुनः संक्रमित संख्या बढ़ सकती है. यह नौबत नहीं आनी चाहिए कि पुनः सख्ती करनी पड़े.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में पहले चरण में 4.5 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगाई जाएगी कोविशील्ड वैक्सीन

राज्य सरकार ने 21 नवंबर को जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर और भीलवाड़ा जिला मुख्यालय सहित 8 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. बाद में कर्फ्यू को नागौर, पाली, टोंक, सीकर और गंगानगर के पांच और जिलों के मुख्यालय तक बढ़ा दिया गया.

Source : News Nation Bureau

गहलोत सरकार अशोक गहलोत सरकार Ashok Gehlot Government Ashok Gehlot night curfew ends night curfew ends in Rajasthan Night Curfew news Night curfew राजस्थान
      
Advertisment