Murshidabad Violence : मुर्शिदाबाद में हिंसा प्रभावितों से मिली NCW की टीम, राज्यपाल भी पहुंचे

Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की.

Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने शनिवार को मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ितों से मुलाकात की.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Murshidabad Violence

Murshidabad Violence Photograph: (न्यूज नेशन)

Murshidabad Violence : राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर और उनकी टीम शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के धुलियान पहुंची और हिंसा प्रभावित इलाकों में पीड़ितों से मुलाकात की. यह मुलाकात एक रिलीफ कैंप में हुई, जिसके बाद महिला आयोग की टीम मुर्शिदाबाद पहुंची. इस दौरान NCW सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा कि किसी महिला ने अपने पति को खो दिया, किसी ने अपने बेटे को. लोगों को उनके घरों से घसीट कर निकाला गया और उनकी हत्या कर दी गई. यह भयानक है. मुझे नहीं पता कि पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं पहले कभी हुई हैं या नहीं. हमने यह सब पहली बार देखा है. यह अस्वीकार्य है. सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Delhi के मुस्तफाबाद में 4 मंजिला इमारत गिरने का CCTV आएगा सामने, देखकर बैठ जाएगा दिल

राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से जांच कमेटी का गठन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से एक जांच कमेटी का गठन किया गया है. आयोगी की राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद इस कमेटी की मेंबर हैं. यह कमेटी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं के साथ हुए अत्याचार की तीन दिन तक जांच करेगी. वहीं, हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद के अपने दौरे पर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि यह कल के दौरे का विस्तार है. मैं आज और अधिक स्थानों का दौरा करूंगा और प्रभावित लोगों से मिलूंगा. 

यह खबर भी पढ़ें-  UPI Payments : क्या 2000 रुपए से ज्यादा UPI करने पर लगेगा टैक्स, सामने आया सच

कोलकाता हाई कोर्ट ने आदेश दिया

इस बीच गुरुवार कोलकाता हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि अगले कुछ समय के लिए मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बल तैनात रहेंगे,  ताकि इलाके में लॉ एंड ऑर्डर की बहाली हो सके. इसके साथ ही कोर्ट हिंसा प्रभावितों के लिए पुनर्वास की निगरानी करेगी. उच्च न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी,  तृणमूल कांग्रेस और दूसरे दलों के नेताओं को भड़काऊ भाषण न देने का भी आदेश दिया है. 

west bengal news West Bengal News in hindi west bengal news today Murshidabad Violence West Bengal News in hind
      
Advertisment