लॉकडाउन (Lockdown) की योजना खराब तरीके से बनाई गई, महामारी (Corona Pandemic) पर भी राजनीति कर रहा केंद्र : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने सोमवार को केंद्र पर कोविड-19 महामारी (Corona Virus Pandemic) को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि लॉकडाउन की योजना खराब तरीके से बनाई गई.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Mamata Banerjee

लॉकडाउन की योजना खराब तरीके से बनाई गई: ममता बनर्जी( Photo Credit : ANI Twitter)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को केंद्र पर कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि लॉकडाउन की योजना ‘‘खराब तरीके से बनाई गई.’’ ममता के इस आरोप की जानकारी उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने दी. लॉकडाउन के तीसरे चरण के समापन से पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस के दौरान बनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) आदेश और बाद के छूट संबंधी निर्देशों में बड़ा अंतर्विरोध है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दिल्ली में अब मेट्रो सेवा बहाल करने की हो रही है तैयारी, DMRC ने दिए संकेत

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की योजना ‘‘खराब तरीके से बनाई गई.’’ बनर्जी ने सुझाव दिया कि राज्यों को जमीनी स्थिति को ध्यान में रखकर यह तय करने दिया जाए कि कौन-कौन से क्षेत्र खोले जाएं और कौन से क्षेत्र बंद रखे जाएं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘ एक तरफ तो केंद्र चाहता है कि लॉकडाउन को कड़ाई से लागू किया जाए जबकि दूसरी तरफ वह ट्रेन सेवाएं बहाल कर रहा है और भू-सीमाएं खोल रहा है. लॉकडाउन को जारी रखने की क्या तुक है जब रेलवे, भू-सीमाएं और अन्य क्षेत्रों को खोलने की इजाजत दी जाती है. यह विरोधाभासी है.’’

तृणमूल कांग्रेस की विज्ञप्ति के अनुसार बनर्जी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर करारा प्रहार करते हुए कहा, ‘‘क्यों, श्री शाह को पत्र लिखने और इसे प्रेस को भेजने की जरूरत पड़ती है? जब यह सुर्खियों में आ गया तब लोग मुझसे पूछ रहे हैं. मुझे क्या करना है? आप सीधे मुझसे क्यों नहीं बात करते? मैं अनुरोध करती हूं कि अन्य राज्यों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए.’’ शाह ने ट्रेनों से प्रवासी मजदूरों को पश्चिम बंगाल नहीं ले जाने देने को लेकर राज्य को पत्र लिखा था. बनर्जी ने कहा कि वह शाह का सम्मान करती हैं लेकिन मीडिया को पत्र भेजने के उनके फैसले की निंदा करती हैं.

यह भी पढ़ें : दिल्ली हाईकोर्ट में तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद का केस NIA को सौंपने की याचिका

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से सबसे प्रभावित 10 राज्यों में पश्चिम बंगाल के सबसे निचले पायदान रहने के बावजूद इस राज्य के साथ भेदभाव किया जाता है. बनर्जी ने कहा, ‘‘ मुझे यह कहते हुए अच्छा महसूस नहीं होता है लेकिन बंगाल के लोगों के साथ भेदभाव क्यों है? आरोप लगाने के साथ पत्र मीडिया को क्यों भेजे जा रहे हैं?’’ बयान के अनुसार बनर्जी ने कहा, ‘‘ मैं आपसे राज्य पर भरोसा करने की अपील करती हूं. यह वैचारिक लड़ाई का समय नहीं है जबकि यह लड़ाई रोज हो रही है.’’

बनर्जी ने बैठक में कहा, ‘‘ हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर इस महामारी से लड़ना चाहते हैं. लेकिन बंगाल को अनावश्यक रूप से राजनीतिक वजह से निशाना बनाया जा रहा है. राज्यों पर जिम्मा डालने के बजाय केंद्र को आगे के लिए स्पष्ट रणनीति लेकर सामने आना चाहिए.’’ उन्होंने केंद्र से राज्यों का वैध आर्थिक बकाया भी जारी करने की मांग की.

Source : Bhasha

covid-19 West Bengal CM Mamta Banerjee lockdown corona pandemic corona-virus coronavirus
      
Advertisment