West Bengal: पश्चिम बंगाल में बेशक अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में फेक वोटर को लेकर राजनीतिक सरगर्मीयां तेज होने लगी हैं. यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बाद अब कांग्रेस पार्टी के नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मांग की है कि फेक वोटरों की पहचान के लिए फिजिकल वेरिफिकेशन करवाया जाए.
यह भी पढ़ें: Bihar Crime News: मोतिहारी में पूत बना कपूत, ईंट से सिर कुचलकर की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
सीएम ममता पर साधा निशाना
प्रदीप भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशान साधा. उन्होंने कहा कि खुद सीएम ममता फेक वोटर के दम पर हैं. जो लोग मर चुके हैं, उनके नाम पर भी फेक वोट डाले जाते हैं. हम लोगों ने कई बार चुनाव आयोग में शिकायत की, लेकिन चुनाव आयोग ने संज्ञान नहीं लिया. इसलिए फेक वोटर के खिलाफ चुनाव आयोग को फिजिकल वेरिफिकेशन करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Noida Crime News: बिल्डर के घर लूटकांड का पर्दाफाश, गैंग के सरगना सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, बरामद किये 10 लाख रुपये
2026 में आएगी कांग्रेस
विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों के बारे में प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि शनिवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई. हम बंगाल में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और वादा करते हैं कि कांग्रेस 2026 में बंगाल की सत्ता में आएगी.
बता दें कि फेक वोटर के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 फरवरी को एक सभा के दौरान कहा था कि भाजपा ने राज्य की मतदाता सूची में हेराफेरी के लिए दो ऑनलाइन एजेंसियों की नियुक्ति की है. ये एजेंसियां ही यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हो गई हैं कि दूसरे राज्यों के मतदाता 2026 के बंगाल विधानसभा चुनावों में मतदान कर सकें.
यह भी पढ़ें: Haryana Board Paper Leak: CM नायब का सख्त एक्शन, 5 निरीक्षकों समेत 12 लोगों पर FIR, कईयों को किया सस्पेंड
यह भी पढ़ें: Punjab News: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का गुर्गा मलकीत सिंह गिरफ्तार, हिरासत से भागने के दौरान एनकाउंटर