Kolkata Gangrape Case: कोलकाता गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तारी, कॉलेज का सिक्योरिटी गार्ड अरेस्ट

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता में बुधवार को हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 4 आरोपी पुुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता में बुधवार को हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 4 आरोपी पुुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Kolkata Gangrape Case

कोलकाता गैंगरेप मामले में चौथा आरोपी गिरफ्तार Photograph: (ANI)

Kolkata Gangrape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुए गैंगरेप के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अब तक पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दक्षिण कोलकाता के कस्बा स्थित लॉ कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. लॉ कॉलेज में बीते बुधवार की शाम 24 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी.

Advertisment

गुरुवार को गिरफ्तार किए गए थे तीन आरोपी

इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनमें दो छात्र- जैब अहमद (19) और प्रमित मुखर्जी (20) के अलावा सरकारी लॉ कॉलेज के एक कर्मचारी मोनोजीत मिश्रा (31) का नाम शामिल है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, "हमने कॉलेज के एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है. इस मामले में ये चौथी गिरफ्तारी है. फिरहाल मामले की जांच जारी है." वहीं पुलिस ने बताया कि ये घटना बुधवार को शाम 7.30 बजे से 10.50 बजे के बीच हुई, जब महिला आगामी परीक्षा के लिए कुछ फॉर्म भरने के लिए कॉलेज गई थी. महिला- जो कथित तौर पर कॉलेज में टीएमसीपी की महिला विंग की सचिव थी को आरोपी ने कुछ बातचीत करने के लिए रुकने को कहा.

गार्ड रूम के अंदर हुआ था गैंगरेप

पुलिस में दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि 24 वर्षीय पीड़िता के साथ बुधवार (25 जून) को कॉलेज के गार्ड रूम में कथित तौर पर गैंगरेप किया गया. इस दौरान मुख्य आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की और उसे जान से मारने की धमकी थी. इस दौरान दो आरोपी खड़े होकर सबकुछ देखते रहे. एफआईआर में कहा गया है कि घटना के दौरान कॉलेज का गेट बंद कर दिया गया था और सुरक्षा गार्ड को बाहर इंतजार करने को कहा गया था.

बता दें कि शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम पिनाकी बनर्जी है. जो साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज का सिक्योरिटी गार्ड है. उसकी उम्र करीब 55 साल है. पुलिस के मुताबिक, पिनाकी बनर्जी कोलकाता के कस्बा पुलिस स्टेशन के खालपर दक्षिणपारा का रहने वाला है. कॉलेज परिसर में हुई घटना के मामले में पुलिस ने उसे संदिग्ध संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: US: 'कनाडा के साथ सभी ट्रेड टॉक्स खत्म', जानें डोनाल्ड ट्रंप ने आखिर क्यों लिया ऐसा फैसला

ये भी पढ़ें: 'देश को गुलामी की मानसिकता से दिलानी है मुक्ति', विद्यानंद महाराज के शताब्दी समारोह में बोले पीएम मोदी

Kolkata News West Bengal News in hindi Kolkata Rape Case Video Kolkata Rape Case Kolkata Rape Case Update
Advertisment