/newsnation/media/media_files/2025/09/26/amit-shah-in-kolkata-2025-09-26-12-55-51.jpg)
गृह मंत्री अमित शाह Photograph: (ANI)
Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोलकाता में एक दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन किया. इस पंडाल को ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर बनाया गया है. इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा कि चुनाव के बाद बंगाल में ऐसी सरकार बननी चाहिए जो सोनार बांग्ला का निर्माण कर सके. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने बंगाल की लोगों और देशभर के लोगों को दुर्गा पूजा की बधाई और शुभकामनाएं दी.
पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हुआ दुर्गा पूजा महोत्सव- गृह मंत्री
गृह मंत्री ने कहा कि नवरात्रि में नौ दिन का पूजा महोत्सव अब सिर्फ बंगाल और भारत ही नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुआ है. उन्होंने कहा कि बंगाल की इस महान परंपरा को पूरे विश्व ने बहुत आनंद के साथ स्वीकारा और देखा है. उन्होंने कहा कि बंगाल में नौ दिन तक हर व्यक्ति- चाहे बच्चा, युवा या बुजुर्ग हो सभी शक्ति पूजा में अपने आप को समर्पित कर देते हैं. शाह ने कहा कि ये नौ दिन बंगाल के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | Union Home Minister Amit Shah inaugurates a Durga Puja pandal based on the theme 'Operation Sindoor'
— ANI (@ANI) September 26, 2025
HM Shah says, "I extend my greetings to the people of Bengal and the country on Durga Puja. The nine-day Durga Navratri festival has gained… pic.twitter.com/tFmKX30SZS
'बंगाल में बने सोनार बांग्ला का निर्माण करने वाली सरकार'
शाह ने कहा कि मैं आज मां की पूजा करके आया हूं, मैंने मां के सामने पूजा की है कि इस चुनाव के बाद बंगाल में एक ऐसी सरकार बने जो सोनार बांग्ला का निर्माण कर पाएं. शाह ने कहा कि हमारा बंगाल फिर से सुरक्षित, समृद्ध, शांत, सुजलाम सुफलाम बने और यहां पर कवि गुरु की कल्पना के बंगाल का निर्माण हम कर पाएं. केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि आज महान शिक्षाविद और समाज सुधारक ईश्वर चंद्र विद्यासागर की भी जयंती है. शाह ने कहा कि इन्होंने ना केवल बंगाल बल्कि पूरे देश में जब हम गुलाम थे. शिक्षा के लिए जो किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता. गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल की भाषा, संस्कृति, व्याकरण और महिलाओं की शिक्षा के लिए ईश्वर चंद्र विद्यासागर ने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया.
बारिश में मरने वालों को दी श्रद्धांजलि
शाह ने कहा कि दुर्गा पूजा के शुरुआत में ही यहां भारी बारिश हुई. जिसमें दस से ज्यादा लोगों की जान चली गई. शाह ने सभी परिवारों को ढांढस बंधाया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी. गृह मंत्री ने कहा कि दुर्गा पूजा का ये उत्सव हमें शुभ की ओर ले जाए बंगाल को ऊंचाईयों की ओर ले जाए. और बंगाल के विकास के माध्यम से विकसित भारत के सपने को हम सिद्ध कर पाएं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी पीएम शाहबाज और मुनीर की फिर हुई इंटरनेशनल बेइज्जती, ट्रंप ने दिखाया आइना
ये भी पढ़ें: आर्यन खान की वेब सीरीज केस मामले में समीर वानखेड़े को झटका, HC ने कहा- मामला मुंबई का तो दिल्ली में क्यों सुनें?