पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन ने मचाई तबाही, लोहे का पुल गिरा, कई लोगों की मौत

West Bengal Landslide: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रविवार को भारी बारिश के बीच लोहे का एक पुल टूट गया. इसके साथ ही इलाके में हुए भूस्खलन के चलते कई लोगों की जान गई है.

West Bengal Landslide: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रविवार को भारी बारिश के बीच लोहे का एक पुल टूट गया. इसके साथ ही इलाके में हुए भूस्खलन के चलते कई लोगों की जान गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
West Bengal Bridger Collapsise

भारी बारिश के बीच दार्जिलिंग में ढहा लोहे का पुल Photograph: (ANI)

West Bengal Landslide: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रविवार को भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कई लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, भारी बारिश के चलते लोहे का एक पुल भी ढह गया. जानकारी के मुताबिक, दुधिया इलाके में बालासन नदी पर बना लोहे का पुल सिलीगुड़ी और मिरिक को आपस में जोड़ता था. जो रविवार तड़के भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त होकर ढह गया.

Advertisment

बंगाल में भारी बारिश के बीच कई लोगों की मौत

बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हुई है. जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच बंगाल के दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि भारी बारिश के चलते कई लोगों की मौत हुई है और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि उन्होंने अभी तक मृतकों की सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया. अधिकारियों ने बताया कि मिरिक में भूस्खलन के चलते कम से कम चार लोगों के मारे जाने की आशंका है.

बीजेपी सांसद ने पोस्ट कर दी जानकारी

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें बीजेपी सांसद बिष्ट ने लिखा, "दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश के कारण हुए भारी नुकसान के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मौतें हुई हैं, संपत्ति का नुकसान हुआ है और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है. मैं स्थिति का जायजा ले रहा हूं और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं."

बंगाल के कई इलाकों में रेड अलर्ट

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उप-हिमालयी जिले के साथ-साथ कलिम्पोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए चेतावनियों में अलीपुरद्वार के लिए रेड अलर्ट जारी है, जबकि कूचबिहार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, आरएमसी कोलकाता के अनुसार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में दोपहर 12 बजे तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

ये भी पढ़ें: MP News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप मामले में पुलिस की कार्रवाई, 10 मासूमों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया डॉक्टर

ये भी पढ़ें: गाजा प्लान पर नेतन्याहू ने जताई सहमति, हमास की पुष्टि के बाद तत्काल लागू होगा युद्धविराम, ट्रंप ने किया एलान

imd West Bengal News in hindi Rain alert Landslide West Bengal Weather
Advertisment