/newsnation/media/media_files/2025/10/05/west-bengal-bridger-collapsise-2025-10-05-11-35-44.jpg)
भारी बारिश के बीच दार्जिलिंग में ढहा लोहे का पुल Photograph: (ANI)
West Bengal Landslide: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रविवार को भारी बारिश और भूस्खलन के चलते कई लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, भारी बारिश के चलते लोहे का एक पुल भी ढह गया. जानकारी के मुताबिक, दुधिया इलाके में बालासन नदी पर बना लोहे का पुल सिलीगुड़ी और मिरिक को आपस में जोड़ता था. जो रविवार तड़के भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त होकर ढह गया.
बंगाल में भारी बारिश के बीच कई लोगों की मौत
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हुई है. जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच बंगाल के दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि भारी बारिश के चलते कई लोगों की मौत हुई है और संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. हालांकि उन्होंने अभी तक मृतकों की सटीक संख्या का खुलासा नहीं किया. अधिकारियों ने बताया कि मिरिक में भूस्खलन के चलते कम से कम चार लोगों के मारे जाने की आशंका है.
I am extremely anguished to learn about the massive damages caused due to extremely heavy rainfall in many parts of Darjeeling and Kalimpong districts. There have been deaths, and loss of properties, and damages to the infrastructure.
— Raju Bista (@RajuBistaBJP) October 5, 2025
I am taking stock of the situation, and in… pic.twitter.com/jyOd5ztOa6
बीजेपी सांसद ने पोस्ट कर दी जानकारी
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया. जिसमें बीजेपी सांसद बिष्ट ने लिखा, "दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के कई हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश के कारण हुए भारी नुकसान के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है. मौतें हुई हैं, संपत्ति का नुकसान हुआ है और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है. मैं स्थिति का जायजा ले रहा हूं और संबंधित अधिकारियों के संपर्क में हूं."
#WATCH | West Bengal Movement of vehicles has been restricted on the Siliguri-Darjeeling SH-12 road after a portion of Dudhia iron bridge collapsed due to heavy rain in North Bengal. pic.twitter.com/0Rv61YekTa
— ANI (@ANI) October 5, 2025
बंगाल के कई इलाकों में रेड अलर्ट
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उप-हिमालयी जिले के साथ-साथ कलिम्पोंग, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए चेतावनियों में अलीपुरद्वार के लिए रेड अलर्ट जारी है, जबकि कूचबिहार, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, आरएमसी कोलकाता के अनुसार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में दोपहर 12 बजे तक अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
ये भी पढ़ें: MP News: छिंदवाड़ा में कफ सिरप मामले में पुलिस की कार्रवाई, 10 मासूमों की मौत के बाद गिरफ्तार किया गया डॉक्टर
ये भी पढ़ें: गाजा प्लान पर नेतन्याहू ने जताई सहमति, हमास की पुष्टि के बाद तत्काल लागू होगा युद्धविराम, ट्रंप ने किया एलान