/newsnation/media/media_files/2025/11/25/kolkata-clash-tmc-bjp-worker-2025-11-25-08-42-32.jpg)
कोलकाता में बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प Photograph: (ANI)
देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का कार्य जारी है. जिसे लेकर पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी टीएमसी लगातार विरोध कर रही है. इस बीच सोमवार को टीएमसी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस बीच देर रात सीईओ ऑफिस के बाहर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. उसके बाद सीईओ ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई. इस दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारी चुनाव आयोग कार्यालय के मुख्य द्वार पर जुट गए. जिससे हालात पहले से भी ज्यादा तनावपूर्ण हो गए.
बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप
इस बीच बीजेपी ने सत्ताधारी तृणमुल कॉग्रेस पर एसआईआर प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी उत्तर कोलकाता के जिला अध्यक्ष तमोघना घोष ने कहा कि, "ये टीएमसी के गुंडे हैं और गुंडागर्दी करने आए हैं. इनका व्यवहार और हरकतें देखिए. ये लोग बीएलओ नहीं हैं. ये आधी रात को सीओ ऑफिस में छेड़छाड़ करने आए थे. हमने उन्हें रोका."
#WATCH | Visuals from outside the Election Commission office in Kolkata. People have surrounded the main gate of the office, protesting against the SIR exercise in West Bengal. pic.twitter.com/ezjOGPg3pl
— ANI (@ANI) November 24, 2025
सोमवार देर रात सीईओ ऑफिस के गेट दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद तमाम कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की. इस दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने दोनों पार्टियों के बीच हस्तक्षेप कर मामले को शांत करने की कोशिश की. साथ ही पुलिस टीमों ने सीईओ ऑफिस के बाहर कड़ी घेराबंदी कर दी.
#WATCH | Kolkata, West Bengal | BJP North Kolkata District President, Tamoghna Ghosh says, "These are TMC goons and are here to commit hooliganism... Look at their behaviour and actions. These people are not BLOs... They had come here to the CO office at midnight to commit… https://t.co/ZiFjWdfJ3Bpic.twitter.com/tNqLpftHp0
— ANI (@ANI) November 24, 2025
प्रदर्शनकारियों ने मांगा जवाब
प्रदर्शनकारियों में कई स्कूली शिक्षक भी शामिल थे, जिन्होंने कहा कि वे बूथ-स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के साथ एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि, "मैं एक शिक्षक हूं. मैं बीएलओ नहीं हूं. हम बीएलओ के समर्थन में यहां हैं. हम चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने आए हैं. हमारे प्रतिनिधि कार्यालय के अंदर हैं. जब तक अधिकारी हमसे नहीं मिलते, हमारा विरोध यहीं जारी रहेगा."
ये भी पढ़ें: Weather Update: देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, यहां जानिए
वहीं मुर्शिदाबाद के एक शिक्षक ने आरोप लगाया कि एसआईआर, जिसमें आमतौर पर दो साल लगते हैं, उसे दो महीनों में निपटाया जा रहा है. प्रदर्शनकारी ने कहा कि, "एसआईआर प्रक्रिया दो महीने में पूरी की जा रही है. बिहार में करोड़ों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए. यहां भी यही साज़िश चल रही है."
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Dhwajarohan Live: आज राम मंदिर के शिखर पर PM Modi फहराएंगे धर्म ध्वजा, जानें पल-पल के लाइव अपडेट्स
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us