Ram Mandir Dhwajarohan Live: ‘यह धर्म ध्वजा भारतीय सभ्यता के कायाकल्प का झंडा है’, राम मंदिर से बोले पीएम मोदी

Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या में आज यानी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराया गया. इस ऐतिहासिक मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें.

Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या में आज यानी 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराया गया. इस ऐतिहासिक मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहें.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
Ayodhya Temple

Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM मोदी और RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराया, जो मंदिर का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है. UP के CM योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ हैं.10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने झंडे पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है, और इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है. पवित्र भगवा झंडा गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देता है.

Advertisment

मंदिर परिसर और पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस, कमांडो और सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ आसमान से हेलीकॉप्टर निगरानी कर रहे हैं. पूरी अयोध्या को सुरक्षा के लिहाज से किले में बदल दिया गया है. 

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  लगभग 9:45 बजे अयोध्या पहुंचे और रोड शो किया. फिलहाल राम जन्मभूमि परिसर में कार्यक्रम शुरू हो चुका है. इस बीच पीएम ने सप्त मंदिरों में पूजा-अर्चना की. फिर उन्होंने अन्नपूर्णा माता मंदिर और सीता रसोई के दर्शन किए. राम मंदिर में आज का दिन ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ा हुआ बड़ा क्षण माना जा रहा है, जिसे लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह है. ऐसे में यहां हम इस कार्यक्रम में होने वाले महत्वपूर्ण गतिविधियों के पल-पल के लाइव अपडेट्स आपसे साझा करेंगे.

  • Nov 25, 2025 13:03 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: पीएम मोदी ने किया लोगों का अभिवादन

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या ध्वजारोहण समारोह में अपना भाषण खत्म करने के बाद श्री राम जन्मभूमि मंदिर कॉम्प्लेक्स में मौजूद लोगों का अभिवादन किया.



  • Nov 25, 2025 13:00 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: मोहन भागवत ने बताई नए भारत की परिभाषा

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: ध्वज पर बोलते हुए RSS सरसंघचालक मोहन भागवत कहते हैं, “हिंदू समाज ने 500 साल में अपनी ओनरशिप साबित की और उसके 30 साल बाद, और राम लल्ला यहां आए, मंदिर बना. हमें एक ऐसा भारत बनाना है जो दुनिया को सत्य पर आधारित 'धर्म' दे. हमें एक ऐसा भारत बनाना है जो इस 'धर्म', इस ज्ञान को पूरी दुनिया में फैलाए; प्रोसेस शुरू हो गया है. इस सिंबल (राम मंदिर) को देखकर और इससे इंस्पिरेशन लेते हुए, हमें चैलेंजेस का सामना करते हुए भी इसके लिए एक साथ काम करते रहना है. दुनिया एक ऐसे भारत की उम्मीद करती है जो दुनिया में हर किसी के लिए खुशी और शांति फैलाए, एक ऐसा भारत जो लोगों को डेवलपमेंट के बारे में सिखाए. यह हमारा ड्यूटी है. आइए हम श्री राम लल्ला का नाम लें और इस प्रोसेस को तेज करें.”



  • Nov 25, 2025 12:54 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक पल के लिए जताया आभार

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM मोदी ने कहा, “हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग मंदिर नहीं आ पाते और फिर भी दूर से मंदिर के झंडे को प्रणाम करते हैं, उन्हें भी वही पुण्य मिलता है. यह झंडा दूर से ही रामलला के जन्मस्थान के दर्शन कराएगा और आने वाले युगों तक भगवान श्री राम के आदेशों और प्रेरणाओं को सभी इंसानों तक पहुंचाएगा. मैं दुनिया भर के लाखों राम भक्तों को इस अविस्मरणीय पल पर दिल से बधाई देता हूं. मैं आज सभी भक्तों को नमन भी करता हूं. मैं राम मंदिर के निर्माण में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त करता हूं. मैं राम मंदिर के निर्माण में शामिल हर मजदूर, कारीगर, प्लानर, आर्किटेक्ट और कार्यकर्ता को बधाई देता हूं.”



  • Nov 25, 2025 12:51 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: ‘यह धर्म ध्वजा भारतीय सभ्यता के कायाकल्प का झंडा है

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM मोदी कहते हैं, “यह धर्म ध्वजा सिर्फ एक झंडा नहीं है. यह भारतीय सभ्यता के कायाकल्प का झंडा है. भगवा रंग, सूर्यवंश का निशान, 'ॐ' शब्द और कोविदारा का पेड़ राम राज्य की शान दिखाते हैं. यह झंडा एक संकल्प है, एक सफलता है, निर्माण के संघर्ष की कहानी है, सैकड़ों सालों के संघर्ष का एक साकार रूप है. आने वाली हजारों सदियों तक यह झंडा भगवान राम के मूल्यों का ऐलान करेगा. सत्य ही धर्म है. कोई भेदभाव या दर्द न हो, और शांति और खुशी हो. कोई गरीबी न हो, और कोई लाचार न हो.”



  • Nov 25, 2025 12:47 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: मोहन भागवत ने धर्म ध्वज को लेकर क्या कहा?

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: ध्वज पर बोलते हुए, RSS सरसंघचालक मोहन भागवत कहते हैं, “कचनार - एक पेड़, जो हर तरह से काम का है, यहां इस्तेमाल किया गया है. 'धर्म जीवन' ऐसा ही जीवन है. हमें ऐसा जीवन जीना है और इस जीवन के झंडे को उसके शिखर तक ले जाना है, चाहे हालात कैसे भी हों, कितनी भी मुश्किलें हों. सूर्य भगवान हर दिन बिना थके पूरब से पश्चिम जाते हैं क्योंकि किसी का कर्तव्य सिर्फ मालिकाना हक से ही पूरा होता है.”



  • Nov 25, 2025 12:44 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: मोहन भागवत का संबोधन

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: 

    RSS सरसंघचालक मोहन भागवत कहते हैं, “राम राज्य का झंडा, जो कभी अयोध्या में ऊंचा लहराता था और दुनिया में शांति और खुशहाली फैलाता था, अब अपने शिखर पर विराजमान है और हमने यह होते देखा है. झंडा एक प्रतीक है. मंदिर बनने में समय लगा. अगर आप 500 साल को अलग भी कर दें, तो भी इसमें 30 साल लगे.”

     



  • Nov 25, 2025 12:32 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: आज पूरा विश्व राम-मय है: पीएम मोदी

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM मोदी कहते हैं, “आज पूरा भारत, पूरा विश्व राम-मय है. हर राम भक्त के दिल में दूसरा संतोष है. असीम कृतज्ञता है. अपार अलौकिक आनंद है. सदियों के घाव भर रहे हैं. सदियों की वेदना आज विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है जिसकी अग्नि 500 ​​साल तक प्रज्वलित रही. आज, भगवान राम की ऊर्जा भव्य राम मंदिर के शिखर पर इस धर्म ध्वजा के रूप में स्थापित है.”

     



  • Nov 25, 2025 12:27 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे- सीएम योगी

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले 500 सालों में साम्राज्य और पीढ़ियां बदल गईं. सिर्फ एक चीज जो नहीं बदली, वह थी आस्था. जब RSS को लीडरशिप मिली, तो सिर्फ एक ही नारा था, 'राम लला हम आएंगे. मंदिर वहीं बनाएंगे. लाठी गोली खाएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे.”



  • Nov 25, 2025 12:23 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: मोहन भागवत ने ध्वजारोहण पर कही ये बातें

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: RSS सरसंघचालक मोहन भागवत कहते हैं, ‘यह हम सबके लिए एक अहम दिन है. बहुत से लोगों ने सपना देखा, बहुत से लोगों ने कोशिशें कीं, और बहुत से लोगों ने कुर्बानी दी. आज उनकी आत्मा को शांति मिली होगी. अशोक जी (अशोक सिंघल) को आज शांति मिली होगी. महंत रामचंद्र दास जी महाराज, डालमिया जी (सीनियर VHP लीडर विष्णु हरि डालमिया) और बहुत से संतों, लोगों और स्टूडेंट्स ने कुर्बानी दी और मेहनत की. जो लोग बैकग्राउंड में थे, वे भी मंदिर बनने की उम्मीद करते रहे. मंदिर अब बन गया है, और आज मंदिर की 'शास्त्रीय प्रक्रिया' हुई है. आज ध्वजारोहण हुआ है.’



  • Nov 25, 2025 12:19 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: CM योगी ने भरी हुंकार

    Ram Mandir Dhwajarohan Live:यूपी के CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह भव्य मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था और स्वाभिमान का प्रतीक है. मैं इसके लिए अपना बलिदान देने वाले सभी 'कर्मयोगियों' को बधाई देता हूं. यह झंडा इस बात का सबूत है कि धर्म की ज्योति अमर है और राम राज्य के सिद्धांत कालातीत हैं. जब 2014 में PM मोदी प्रधानमंत्री बने, तो करोड़ों भारतीयों के दिलों में जो आस्था जगी थी, वह अब इस भव्य राम मंदिर के रूप में प्रतीक है. यह भगवा झंडा धर्म, अखंडता, सच्चाई, न्याय और 'राष्ट्र धर्म' का प्रतीक है.”



  • Nov 25, 2025 12:13 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: यह एक नए युग की शुरुआत है- सीएम योगी

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘श्री अयोध्या धाम में भगवान राम के भव्य मंदिर में ध्वजारोहण किसी यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं बल्कि एक नए युग की शुरुआत है. मैं इस मौके पर राम भक्तों की ओर से पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं.’



  • Nov 25, 2025 12:06 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: CM योगी ने पीएम को दिया खास तोहफा

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने PM नरेंद्र मोदी और RSS सरसंघचालक मोहन भागवत को श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर फहराए गए भगवा झंडे और मंदिर में राम लला की मूर्ति के छोटे मॉडल भेंट किए.



  • Nov 25, 2025 11:59 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: खुशी से झूमे भक्त

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर आर्किटेक्चरल स्टाइल में बने श्री राम जन्मभूमि मंदिर शिखर पर भगवा झंडा लहराते ही भक्त खुशी से झूम उठे. 10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे, समकोण वाले तिकोने झंडे पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है. इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है. पवित्र भगवा झंडा राम राज्य के आदर्शों को दिखाते हुए, गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देता है.



  • Nov 25, 2025 11:56 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM मोदी ने फहराया धर्म ध्वजा

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM मोदी और RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत ने पवित्र श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराया, जो मंदिर का निर्माण पूरा होने का प्रतीक है. UP के CM योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ हैं.

    10 फीट ऊंचे और 20 फीट लंबे समकोण वाले तिकोने झंडे पर एक चमकते सूरज की तस्वीर है, जो भगवान श्री राम की चमक और वीरता का प्रतीक है, और इस पर कोविदारा पेड़ की तस्वीर के साथ 'ॐ' लिखा है. पवित्र भगवा झंडा गरिमा, एकता और सांस्कृतिक निरंतरता का संदेश देता है.



  • Nov 25, 2025 11:52 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: आज है ऐतिहासिक दिन

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर भगवा झंडा फहराएंगे. झंडा पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर आर्किटेक्चरल स्टाइल में बने शिखर पर फहराया जाएगा, जबकि मंदिर के चारों ओर बना 800 मीटर का परकोटा, जो दक्षिण भारतीय आर्किटेक्चरल परंपरा में डिज़ाइन किया गया है, मंदिर की आर्किटेक्चरल विविधता को दिखाता है.



  • Nov 25, 2025 11:40 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: खत्म होने वाला है इंतजार

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर भगवा झंडा फहराएंगे.



  • Nov 25, 2025 11:28 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM मोदी ने गर्भ गृह में की पूजा

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM मोदी और सरसंघचालक मोहन भागवत ने राम लला के गर्भ गृह में पूजा की. UP के CM योगी आदित्यनाथ और UP की गवर्नर आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं.



  • Nov 25, 2025 11:25 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: गर्भ गृह पहुंचे पीएम मोदी

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: पीएम नरेंद्र मोदी, सरसंघचालक मोहन भागवत, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और UP की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राम लला के गर्भ गृह में दर्शन के लिए पहुंचे.



  • Nov 25, 2025 10:55 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: पीएम मोदी ने शेषावतार मंदिर में की पूजा-अर्चना

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की



  • Nov 25, 2025 10:45 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: पीएम नरेंद्र मोदी सप्तमंदिर पहुंचे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सप्तमंदिर पहुंचे, यहां पर महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मिकी, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से संबंधित मंदिर के दर्शन किए. 



  • Nov 25, 2025 10:20 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो में दिखी भारी भीड़, 12 जगह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच चुके हैं. यहां पर वह विवाह पंचमी के मौके पर राम मंदिर के शिखर पर धर्मध्वज को फहराएंगे. पीएम मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिये साकेत महाविद्यालय पहुंच गए. यहां पर पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो चुका है. यह रोड शो एक किलोमीटर लंबा होने वाला है. इस बीच 12 जगह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 



  • Nov 25, 2025 10:06 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: दुनिया आज सनातन संस्कृति के शिखर को देखेगी- डिप्टी सीएम

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: यूपी के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘PM मोदी आज यहां आ रहे हैं, हम सभी UP में उत्साहित हैं. दुनिया आज सनातन संस्कृति के शिखर को देखेगी जब ध्वजारोहण होगा. यह हजारों सालों के संघर्ष का नतीजा है. इसका सालों से इंतजार था. मैं PM का आभार व्यक्त करता हूं. यह एक शुभ दिन है.’



  • Nov 25, 2025 10:03 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: सुरक्षाबलों और भक्तों के लिए भंडारा का इंतजाम

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: आज अयोध्या में सुरक्षा मैनेजमेंट के लिए तैनात पुलिसवालों और सुरक्षा बलों और भक्तों के लिए भंडारा (कम्युनिटी मील) का इंतजाम किया गया है.



  • Nov 25, 2025 10:00 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: ध्वजारोहण से पहले सीएम योगी का बड़ा बयान

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या राम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह से पहले यूपी के सीएम ने कहा, "सनातन संस्कृति का पुनर्जागरण"



  • Nov 25, 2025 09:55 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात

    Ram Mandir Dhwajarohan Live:आज अयोध्या ध्वजारोहण के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. PM नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर भगवा झंडा फहराएंगे. झंडा फहराने का समय भगवान राम और माता सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा.



  • Nov 25, 2025 09:52 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: चंपत राय ने दिया झंडे का विवरण

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के जनरल सेक्रेटरी चंपत राय ने कहा, "राम विवाह पंचमी पर, सुबह 11.50 बजे के बाद राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर ध्वजारोहण किया जाएगा. PM मोदी, RSS सरसंघचालक मोहन भागवत, स्वामी गोविंददेव गिरि, UP के गवर्नर और CM इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह एक भगवा झंडा है, लौ के रंग, उगते सूरज के रंग जैसा. यह रंग त्याग और भक्ति का प्रतीक है. झंडा 10 फीट ऊंचा, 20 फीट लंबा और तिकोना है."



  • Nov 25, 2025 09:44 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: ‘आखिरकार 5 सदियों बाद वह दिन आ ही गया’

    Ram Mandir Dhwajarohan Live:श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेजरर गोविंद देव गिरी महाराज कहते हैं, ‘आखिरकार 5 सदियों बाद वह दिन आ ही गया. सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. CM ने भी कल इंतजामों का रिव्यू किया था. सर संघ संचालक मोहन भागवत ने भी कल इंतजामों का रिव्यू किया था और वे इससे खुश थे.’



  • Nov 25, 2025 09:41 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: PM मोदी को रिसीव करने निकले CM योगी

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए सरयू अतिथि गृह से साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना हुए.



  • Nov 25, 2025 09:38 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: हनुमानगढ़ी मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण से पहले भगवान हनुमान के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचे.



  • Nov 25, 2025 09:35 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: धर्म की नगरी है अयोध्या: इकबाल अंसारी

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: राम जन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद केस के पुराने मुद्दई इकबाल अंसारी कहते हैं, ‘अयोध्या धर्म की नगरी है. यहां सभी धर्मों के देवी-देवता रहते हैं. अयोध्या में साधु-संत रहते हैं. अयोध्या की जमीन पवित्र मानी जाती है. अब भगवान राम का मंदिर बन गया है, और प्रधानमंत्री के हाथों झंडा फहराने का काम होने वाला है. यह अच्छी बात है. यह गर्व का दिन है, यह वह दिन है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम के मंदिर पर झंडा फहराने वाले हैं. देश और दुनिया भर से लोग यहां आ रहे हैं, और अयोध्या में खुशी की लहर है. मुझे भी बुलाया गया है, और मैं जाऊंगा.’



  • Nov 25, 2025 09:32 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: इकबाल अंसारी को भी मिला आमंत्रण

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: राम जन्मभूमि बनाम बाबरी मस्जिद केस के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी को ऐतिहासिक झंडा फहराने के समारोह में बुलाया गया है.



  • Nov 25, 2025 09:26 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: ‘राममय’ हुई अयोध्यानगरी

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: आज ऐतिहासिक झंडा फहराने सेरेमनी से पहले कड़ी सुरक्षा के बीच श्री राम की नगरी को खूबसूरती से सजाया गया है. PM मोदी आज अभिजीत मुहूर्त में ध्वजारोहण सेरेमनी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.



  • Nov 25, 2025 09:24 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: CM योगी का ट्वीट

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘हम सत्य, धर्म और करुणा के अवतार, मर्यादा के सबसे बड़े उदाहरण भगवान राम के प्यारे निवास, श्री अयोध्या धाम की पवित्र नगरी में उन सभी सम्मानित मेहमानों और खास लोगों का दिल से स्वागत करते हैं, जो इस शुभ अवसर पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ऊपर भगवा ध्वज के दिव्य और शानदार फहराने के साक्षी बनने के लिए अपनी मौजूदगी से हमें सम्मानित कर रहे हैं.’



  • Nov 25, 2025 09:20 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: देखिए, राम मंदिर की ताजा तस्वीरें

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ध्वजारोहण के इस खास मौके पर, PM श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा झंडा फहराएंगे. झंडे में एक चमकता हुआ सूरज, कोविदारा का पेड़ और 'ॐ' लिखा हुआ है, जो भगवान श्री राम की प्रतिभा और वीरता और राम राज्य के आदर्शों को दिखाता है. झंडा फहराया जाएगा और यह श्री राम और मां सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा.



  • Nov 25, 2025 09:16 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या में गूंज रहा ‘जय श्री राम’ का नारा

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या ध्वजारोहण के लिए बुलाए गए लोग आज समारोह में शामिल होने के लिए शहर में आते ही नारे लगा रहे हैं. PM नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के 'शिखर' पर भगवा झंडा फहराएंगे. झंडा फहराने का समय भगवान राम और माता सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा.



  • Nov 25, 2025 08:51 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: ‘यह दिन इस धरती पर दोबारा कभी नहीं आएगा’

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: गोरखपुर VHP के जॉइंट सेक्रेटरी सगुन श्रीवास्तव कहते हैं, ‘यह ध्वजारोहण आज पूरे हिंदू समाज की फिर से स्थापना है. हमारा झंडा जितना ऊंचा फहराया जाता है, हमें उतना ही गर्व महसूस होता है. आपको 500 साल के संघर्ष और लाखों बलिदानों के बारे में पता होगा. जब 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा हुई, तो पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा. हिंदू समाज का गौरव बढ़ा, और आज वह पूरा हो रहा है. आज का दिन बिल्कुल ऐतिहासिक है. यह एक युग का ऐसा दिन है जो इस धरती पर दोबारा कभी नहीं आएगा. और इसके लिए प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री की कोशिशें तारीफ के काबिल हैं. हम हिंदू धर्म के लोग, पूरे हिंदू समाज को ऊपर उठाने के लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं.’



  • Nov 25, 2025 08:43 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: ध्वजारोहण समारोह पर आया अभय सिंह का बयान

    Ram Mandir Dhwajarohan Live:श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ध्वजारोहण समारोह पर MLA अभय सिंह कहते हैं, ‘तैयारियां चल रही हैं. अयोध्या के सभी निवासी खुशी और उत्साह से भरे हुए हैं. हर जगह भगवान राम के झंडे लहरा रहे हैं. हर कोई अपने मसीहा को देखने, उनका स्वागत करने, उन्हें बधाई देने और धन्यवाद देने के लिए सड़कों पर उमड़ पड़ा है. हम प्रधानमंत्री को इतना भव्य मंदिर बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं.’



  • Nov 25, 2025 08:23 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: पीएम मोदी करेंगे रोड शो

    Ram Mandir Dhwajarohan Live:पीएम मोदी के अयोध्या पहुंचने पर एयरपोर्ट से लेकर मंदिर परिसर तक रोड शो का आयोजन होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री हजारों श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए मंदिर की ओर बढ़ेंगे. मंदिर पहुंचकर वह पहले रामलला के दर्शन करेंगे और फिर धर्मध्वजा का विधिवत ध्वजारोहण करेंगे.



  • Nov 25, 2025 08:09 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंदिर परिसर और पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पुलिस, कमांडो और सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ आसमान से हेलीकॉप्टर निगरानी कर रहे हैं. पूरी अयोध्या को सुरक्षा के लिहाज से किले में बदल दिया गया है.



  • Nov 25, 2025 07:42 IST

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: आज PM Modi फहराएंगे धर्म ध्वजा

    Ram Mandir Dhwajarohan Live: अयोध्या में आज (25 नवंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह ध्वजारोहण दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में किया जाएगा, जिसे बेहद शुभ माना जाता है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, लगभग 7000 विशेष मेहमानों को इस समारोह में आमंत्रित किया गया है.



UP News Uttar Pradesh news hindi Ram Mandir Flag Hoisting 2025
Advertisment