/newsnation/media/media_files/2025/11/07/bsf-jawan-at-border-2025-11-07-14-25-42.jpg)
सिलीगुड़ी से पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक Photograph: (Social Media)
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, सुरक्षा बलों ने एक बांग्लादेशी नागिरक को गिरफ्तार किया है. जो एक सैन्य ठिकानें में अपनी पहचान छिपाकर असैन्य मजदूर के रूप में काम कर रहा था, लेकिन नियमित जांच के दौरान उसकी कलई खुल गई, उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से भारतीय पहचान पत्र के साथ बांग्लादेशी नागरिकता के पहचान पत्र भी मिले हैं.
नियमित जांच के दौरान पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक
जानकारी के मुताबिक, भारतीय सेना ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के पास बेंगदुबी सैन्य अड्डे से इस बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है. जो यहां असैन्य मजदूर के रूप में काम कर रहा था. बांग्लादेशी नागरिक को जिस स्थान से गिरफ्तार किया गया है वो स्थान रणनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है. बताया जा रहा है कि इस बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी चिकन्स नेक क्षेत्र के पास स्थित सैन्य अड्डे पर तैनात असैन्य मजदूरों के पुनर्सत्यापन के दौरान ली गई. अधिकारियों ने बताया कि मजदूर के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र के साथ-साथ एक बांग्लादेशी राष्ट्रीयता पहचान पत्र भी मिला.
बांग्लादेशी और भारतीय पहचान पत्र बरामद
सेना अधिकारियों ने बताया कि नियमित जांच के दौरान, व्यक्ति की पहचान संदिग्ध पाई गई. जब उसकी विस्तृत जांच की गई और पता चला कि वह व्यक्ति बांग्लादेशी है उसके पास से कई भारतीय पहचान पत्र भी मिले हैं. अधिकारियों ने पुष्टि की कि उसे आगे की जांच और कानूनी प्रक्रियाओं के लिए बुधवार को पुलिस को सौंप दिया गया.
खुफिया एजेंसियां सतर्क
इस घटना के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गई हैं. रक्षा अधिकारी के अनुसार, सैन्य ख़ुफ़िया और ज़मीनी इकाइयां पूरी तरह सतर्क हैं और संवेदनशील सैन्य ठिकानों पर नागरिक पहुंच बिंदुओं की लगातार जांच कर रही हैं. अधिकारी ने आगे कहा कि जोखिम कम करने और घुसपैठ की कोशिशों को रोकने के लिए यह सक्रिय सत्यापन अभ्यास समय-समय पर किया जाता है. उन्होंने बताया कि, "यह घटना इस तथ्य को उजागर करती है कि बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिकों के पास धोखाधड़ी से बनाए गए भारतीय नागरिकता के दस्तावेज हैं और वे देश में रोजगार पाने के लिए इनका बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 5th T20I: पांचवें टी-20 मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानिए कैसा रहेगा मैच के दौरान ब्रिसबेन का मौसम
ये भी पढ़ें: Supreme Court: ‘रेलवे स्टेशन और अस्पतालों सहित सार्वजनिक स्थलों से हटाएं आवारा कुत्ते’, सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us