ट्रेन की छत पर चढ़कर टहलने लगा युवक, हाई वोल्‍टेज करंट लगा तो न‍िकलने लगी शरीर से च‍िंगार‍ियां

CCTV: हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक युवक हाई पावर लाइन की चपेट में आ गया. यह घटना रेलवे स्‍टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस वाकये का सीसीटीवी अब सामने आया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
kathgodam

Demo Photo Photograph: (Social Media )

CCTV: हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक युवक हाई पावर लाइन की चपेट में आ गया. यह घटना रेलवे स्‍टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस वाकये का सीसीटीवी अब सामने आया है. यह सीसीटीवी फुटेज वैसे तो सोमवार का है लेक‍िन सामने अब आया है.

Advertisment

दरअसल, ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी.तभी एक युवक वहां प्‍लेटफार्म पर घूम रहा था. फ‍िर वह दो ड‍िब्‍बों के बीच में खाली जगह से ट्रेन के ऊपर चढ़ने लगा और फ‍िर छत पर चढ़कर चलने लगा. तभी वह हाई वोल्‍टेज करंट की चपेट में आ गए और उसके शरीर से च‍िंगार‍ियां न‍िकलने लगी. करंट इतना पॉवरफुल था वह कटे पेड़ की तरह ड‍िब्‍बे की छत से नीचे ग‍िर पड़ा.          

ट्रेन की छत से प्लेटफार्म पर गिरा युवक 

करंट लगते ही युवक ट्रेन की छत से प्लेटफार्म पर गिरा तो यह घटना देखकर आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. यह घटना सोमवार दोपहर 3 बजे की है ज‍िसका सीसीटीवी अब सामने आया है. इस घटना को देखकर आसपास के लोग युवक को बचाने को भी दौड़े. वह तो गनीमत थी क‍ि समय रहते उसे इलाज म‍िल गया ज‍िस वजह से उसकी जान बच सकी.

युवक को करंट लगते ही निकल पड़ी चिंगारियां 

ये हादसा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि युवक को करंट लगते ही चिंगारियां निकल पड़ी. युवक के गिरते ही जीआरपी कर्मचारियों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया जहां घायल युवक सुशीला तिवारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. घायल युवक रोहित सिंह पिथौरागढ़ का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: भारत से पिनाका रॉकेट खरीद सकते हैं मैक्रों: इसकी खूबियों ने फ्रांस को किया मोहित, PM मोदी के साथ हो सकती है डील

ये भी पढ़ें:केजरीवाल के घर पर AAP नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक खत्म, चुनावी हार के बाद दिया ये आदेश

ये भी पढ़ें: बाघ के मुंह में फंसा था वनकर्मी का स‍िर और बचाने की हो रही थी कोश‍िश, Tiger के हमले का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर अपलोड

train incident Viral Kathgodam haldwani
      
Advertisment