ज्वेलरी शॉप में महिला का हार चोरी करते हुए वीडियो वायरल, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ज्वेलरी शॉप में बैठकर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे रही होती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक महिला ज्वेलरी शॉप में बैठकर आराम से चोरी की घटना को अंजाम दे रही होती है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
_Bulandshahr jewellery shop theft viral video

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर आए दिन चौंकाने वाले वीडियो सामने आते हैं. कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर इंसान अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं कर पाता. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला का ज्वेलरी शॉप में चोरी करने का हैरान कर देने वाला अंदाज सामने आया है.

Advertisment

साड़ी में छिपा लेती है हार

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला दुकान पर बैठकर एक-एक कर गले के हार देख रही होती है. दुकानदार भी सामने बैठा है और सामान्य तरीके से ज्वेलरी दिखा रहा होता है. इसी बीच महिला एक हार उठाकर अपने पैरों पर रख लेती है. बातों-बातों में वह दुकानदार को कंफ्यूज करती है और मौका पाते ही वही हार अपनी साड़ी में छिपा लेती है. दुकानदार को इस दौरान जरा भी अंदेशा नहीं होता कि उसके सामने ही इतनी बड़ी चोरी हो रही है. साथ ही महिला के साथ, जो आदमी है. वह भी काफी शानदार तरीके से महिला की सहयोग करता है. 

सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाता है पूरा मामला

ये पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है. सोशल मीडिया पर सामने आते ही इस वीडियो ने लोगों को गुस्से से भर दिया. कई यूजर्स ने महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ये  भी पढ़ें- युवक पेट भर खाना खाकर हुआ फरार, डेटिंग के नाम पर युवती के साथ हुआ अजब-गजब स्कैम

अक्सर सामने आती हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि ऐसी घटनाएं अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. कई बार आरोपी चोरी में कामयाब होकर निकल जाते हैं, तो कई बार कैमरे में कैद हो जाते हैं. यह वीडियो इसी का एक उदाहरण है कि किस तरह शातिर तरीके से लोग चोरी को अंजाम देने की कोशिश करते हैं, लेकिन आखिरकार सबूत कैमरे में ही दर्ज हो जाता है. हालांकि, न्यूज नेशन इसकी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- जामा मस्जिद की 10 साल की गाइड अनाबिया ने जीता दिल, अंग्रेजी सुनकर विदेशियों को नहीं हुआ यकीन

Bulandshahar Latest News Bulandshahar News Bulandshahar News in Hindi Bulandshahar Viral News Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi
Advertisment