युवक पेट भर खाना खाकर हुआ फरार, डेटिंग के नाम पर युवती के साथ हुआ अजब-गजब स्कैम

अगर आप सोशल मीडिया के जरिए डेटिंग कर रहे हैं या करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है. एक युवती के साथ धोखाधड़ी हुई, ऐसा धोखा अक्सर युवा पुरुषों के साथ होता है.

अगर आप सोशल मीडिया के जरिए डेटिंग कर रहे हैं या करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है. एक युवती के साथ धोखाधड़ी हुई, ऐसा धोखा अक्सर युवा पुरुषों के साथ होता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
scam news

युवती के साथ हुआ स्कैम Photograph: (AI/Chatgpt)

ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स पर धोखाधड़ी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन इस बार बेंगलुरु से एक अलग तरह का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. आमतौर पर ऐसे मामलों में आदमी शिकार बनते हैं, लेकिन इस बार एक युवती को ठगी का सामना करना पड़ा. 

Advertisment

बंबल से हुआ स्कैम

रेडिट पर एक यूजर ने बताया कि उसकी मुलाकात Bumble ऐप पर एक लड़के से हुई. लड़के ने खुद को फिजी का निवासी बताया और कहा कि वह मैनेजमेंट कोर्स के लिए भारत आया है. दोनों ने मिलने का फैसला किया और एमजी रोड स्थित “SkyDeck by Sherlock’s” कैफे में डेट पर पहुंचे. 

मुझे बिल पे करना पड़ा

लड़की के मुताबिक, बातचीत अच्छी रही लेकिन जब बिल चुकाने की बारी आई तो लड़का सिगरेट खरीदने के बहाने नीचे चला गया और वापस नहीं लौटा. आखिरकार मुझे ही पूरा बिल पे करना पड़ा.  

रेस्तरां वाले से थी जान पहचान

उसने यह भी दावा किया कि रेस्तरां के सभी वेटर उस शख्स को जानते थे और बार-बार उसकी ओर अजीब नजरों से देख रहे थे. बाद में लड़की को पता चला कि लड़के की दी हुई सारी जानकारी झूठी थी. इतना ही नहीं, उसने लड़की को सोशल मीडिया को भी ब्लॉक कर दिया. 

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन से कूदा युवक, बाल-बाल बची जान, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

स्टोरी पढ़ सभी हुए हैरान

यह स्टोरी को पढ़कर कई यूजर्स हैरान रह गए क्योंकि आमतौर पर इस तरह के स्कैम में पुरुष फंसते हैं. कुछ ने कहा कि यह दिल्ली और बेंगलुरु में चल रहा “कॉमन स्कैम” है, लेकिन यहां रोल बदल गया. एक अन्य यूजर ने सलाह दी कि ऑनलाइन मिले व्यक्ति से मिलने में जल्दबाजी न करें और पहले पूरी तरह से उनकी सच्चाई जान लें. 

लड़की ने कमेंट में कहा कि बिल भरना उसके लिए बड़ी बात नहीं थी, लेकिन “एक्सप्लॉइटेड” महसूस होना तकलीफ़देह था. उसने माना कि अब भविष्य में डेट पर जाते समय वह और ज्यादा सतर्क रहेगी. 

ये भी पढ़ें- "रऊफ ने शेरों को छेड़ दिया था", भारत की जीत पर क्या बोल गया ये पाकिस्तानी यूट्यूबर्स

Fraud Crime news Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment