/newsnation/media/media_files/2025/09/29/viral-asia-cup-video-2025-09-29-20-59-11.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT/Cricket With Umer Afzaal 2.0)
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हाई-वोल्टेज फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नवां एशिया कप खिताब अपने नाम कर लिया. भारत ने 146 रनों का टारगेट दो गेंद शेष रहते हासिल किया. जीत के बाद जहां भारतीय खिलाड़ियों और फैंस में जश्न का माहौल था, वहीं पाकिस्तान के समर्थकों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट पड़ा.
पाकिस्तानी फैंस का गुस्सा और निराशा
मैच हारने के बाद पाकिस्तानी फैंस ने मीडिया चैनलों और यूट्यूबर्स से अपनी नाराजगी जाहिर की. कई समर्थकों ने यहां तक कहा कि शौकिया खिलाड़ी भी हमारी टीम से बेहतर खेल सकते हैं. कुछ फैंस ने कहा कि अगर पाकिस्तान टीम से तो अच्छी टीम गली वाले हैं. वहीं, कुछ ने कहा कि हारिस राउफ ने सारा गेम खराब कर दिया है नहीं तो पाइजान हम जीत रहे थे.
हरिस रऊफ को लिया आड़े हाथ
यूट्यूबर उमर अफज़ाल ने गेंदबाज हरिस रऊफ के फाइटर जेट सेलिब्रेशन को लेकर जमकर ट्रोल किया. उसने कहा कि पहले दिन से कह रहा हूं कि रऊफ ने शेरों को छेड़ दिया. एक अन्य फैन ने भी रऊफ की आलोचना करते हुए कहा कि पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी भी फाइटर जेट की तरह एक-एक कर ढह गई.
दानिश कनेरिया ने भी लिया मजे
यहीं पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी सोशल मीडिया पर एक टीवी को पिंजरे में बंद तस्वीर साझा की, जो पाकिस्तान में हार के बाद टीवी तोड़ने की पुरानी परंपरा पर तंज था. इस पोस्ट को देखने के बाद भारतीय फैंस ने भी खुब मजे लिए.
कैसे इंडिया ने मैच जीती?
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान (57) और फखर जमान (46) ने 84 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद विकेट गिरते चले गए और टीम 146 पर सिमट गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाए.
टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत लड़खड़ाई. अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए. स्कोर 20-3 होने के बाद तिलक वर्मा (नाबाद 69) और संजू सैमसन (24) ने पारी को संभाला. अंत में शिवम दुबे (33) ने अहम भूमिका निभाई और भारत ने रोमांचक अंदाज में जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 जीतने के बाद PM Modi के पोस्ट पर सूर्या ने दिया रिएक्शन, कही दिल जीतने वाली बात