Uttarakhand: रुड़की में युवक की गला रेतकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव, ये है पूरा मामला

Crime News: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, युवक का गला तेज धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई है.

Crime News: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, युवक का गला तेज धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई है.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
Ghaziabad Murder case

क्राइम न्यूज Photograph: (FREEPIK)

Crime News: रुड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ. मृतक की पहचान आशु (20) पुत्र इसरार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से रामपुर (रुड़की) का रहने वाला था. पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, आशु देहरादून में फर्नीचर का काम करता था. रविवार को वह काम से घर लौटा था और कुछ समय परिवार के साथ बिताने के बाद संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया. परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला.

गन्ने के खेत से शव बरामद

सोमवार शाम करीब छह बजे एक पेट्रोल पंप के पास लोगों ने गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा देखा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार, युवक का गला तेज धारदार हथियार से रेतकर हत्या की गई है.

एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हत्यारों की तलाश में टीमों को लगा चुकी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Crime News: बंगाल में एक और मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सहयोगी हिरासत में, डिनर के लिए निकली थी महिला

क्या है हत्या की वजह

परिजनों का कहना है कि आशु की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी रंजिश की जानकारी है. अचानक हुई इस निर्मम हत्या से परिवार सदमे में है. ग्रामीणों ने घटना की जल्द खुलासा कर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस वारदात के कारणों और आरोपी तक पहुंचने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.

यह भी पढ़ें: Crime News: जब बहनों की आबरू बचाने के लिए भाई ने ले ली पिता की जान, ये है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: Crime News: चौकीदार के बच्चे को किडनैप कर मांगी थी 25 लाख की फिरौती, नहीं दे सका परिवार तो कर दी हत्या

Crime news Uttarakhand News state news roorkee state News in Hindi
Advertisment