Crime News: चौकीदार के बच्चे को किडनैप कर मांगी थी 25 लाख की फिरौती, नहीं दे सका परिवार तो कर दी हत्या

Crime News: स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम करने की चेतावनी दी. देखते ही देखते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

Crime News: स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम करने की चेतावनी दी. देखते ही देखते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
madhubani kidnapping and murder case

क्राइम न्यूज Photograph: (Freepik)

Crime News: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर इलाके में रविवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई. अररिया संग्राम थाने में तैनात एक चौकीदार के 12 वर्षीय बेटे की लाश गांव के ही एक खेत से बरामद हुई. मासूम के शव मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, मृतक पिपरौलिया गांव का रहने वाला था. वह 13 अक्टूबर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था. परिवार ने अपने स्तर पर खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. दो दिन बाद परिजनों को एक फोन आया, जिसमें अपहरणकर्ताओं ने 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इससे परिवार दहशत में आ गया. लेकिन रविवार सुबह जब गांव के एक खेत में बच्चे का शव मिला तो पूरा इलाका गम और गुस्से में डूब गया.

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम करने की चेतावनी दी. देखते ही देखते पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है.

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मासूम की हत्या कब और किन परिस्थितियों में की गई. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण यह वारदात हुई. उन्होंने कहा कि अगर अपहरण की सूचना मिलने के बाद समय पर कार्रवाई होती, तो बच्चे की जान बचाई जा सकती थी.

यह भी पढ़ें: Maithili Thakur Net Worth: करोड़ों के गहने, लाखों की जमीन, कितनी ज्यादा अमीर हैं मैथिली ठाकुर?

परिजनों में कोहराम

बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें: Crime News: बंगाल में एक और मेडिकल छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, सहयोगी हिरासत में, डिनर के लिए निकली थी महिला

Crime news Madhubani News Bihar News state news state News in Hindi
Advertisment