Uttarakhand: यहां 21 जुलाई को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद, एहतियात बरतने की अपील

Uttarakhand: बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. साथ ही DM ने जिला आपदा प्रबंधन तंत्र और अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.

Uttarakhand: बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. साथ ही DM ने जिला आपदा प्रबंधन तंत्र और अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
school closed (1)

representational image

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) सहित समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 21 जुलाई सोमवार का अवकाश घोषित किया गया है. यह निर्णय जिला प्रशासन ने भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के मद्देनजर लिया है.

Advertisment

इसलिए जारी की चेतवानी

दरअसल, मौसम विभाग ने देहरादून से जारी पूर्वानुमान में पौड़ी जनपद में भारी से अति भारी वर्षा, तेज गर्जना, आकाशीय बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताई है. साथ ही नदियों, नालों और गधेरों के जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी होने की संभावना भी व्यक्त की गई है.

बच्चों की सुरक्षा का खास ख्याल

इसी को देखते हुए जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने एहतियातन जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश की घोषणा की है. डीएम ने स्पष्ट किया कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. साथ ही उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन तंत्र और अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं.

डीएम की जनता से ये अपील

डीएम भदौरिया ने आम जनता से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रशासन से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्थिति पर नजर रखे हुए है और किसी भी आपदा की सूचना साझा करने में लोग संकोच न करें.

लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह

 विशेष रूप से डीएम ने संवेदनशील क्षेत्रों और जल स्रोतों के आसपास रहने वाले लोगों को सचेत रहने और सतर्कता बरतने की सलाह दी है. इसके साथ ही मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अवकाश की सूचना सभी विद्यालयों तक समय पर पहुंचाई जाए, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather : अब ठिठुरने वाला है उत्तराखंड, 2 दिन में तेजी से गिरेगा पारा, ये है अपडेट

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किल, 90 सड़कें बंद, आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का कहर , 20 जुलाई से ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand News up-uk-news Pauri Garhwal Uttarakhand rain alert Pauri Garhwal accident
      
Advertisment