Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का कहर , 20 जुलाई से ऑरेंज अलर्ट जारी

Uttarakhand Rain Alert: देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.

Uttarakhand Rain Alert: देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Uttarakhand Rain alert

demo image

Heavy Rain Alert: उत्तराखंड में बीते 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए और बारिश की संभावना जताई है. इसके बाद बारिश की रफ्तार में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन 20 जुलाई से प्रदेश एक बार फिर भारी बारिश की चपेट में आ सकता है. विभाग ने 20 से 25 जुलाई के बीच प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisment

देहरादून समेत इन जिलों में जारी है बारिश

इस समय राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हो रही है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि अन्य इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. देहरादून की सौंग नदी समेत कई ऐसी नदियां, जो सालभर सूखी रहती थीं, अब उफान पर हैं. पहाड़ी इलाकों में बारिश होने से इन नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है.

मौसम विभाग का है ये अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में सक्रिय मॉनसूनी सिस्टम अगले 24 घंटे तक असर दिखा सकता है. इसके बाद एक-दो दिन मौसम थोड़ा साफ रहेगा, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. लेकिन राहत ज्यादा दिनों तक टिकेगी नहीं, क्योंकि 20 जुलाई से एक और मजबूत सिस्टम के सक्रिय होने की संभावना है.

इन इलाकों में रेड अलर्ट

इस दौरान गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के अधिकतर जिलों में भारी बारिश हो सकती है. खासतौर पर चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और नैनीताल जैसे इलाकों में भूस्खलन और नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी की आशंका है. यदि बारिश की तीव्रता बढ़ती है और हालात बिगड़ते हैं, तो अलर्ट को रेड अलर्ट में भी बदला जा सकता है.

स्थानीय लोगों से प्रशासन ने की ये अपील

इस बीच प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानी बरतने की सलाह दी है. निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने को कहा गया है. बारिश के चलते कहीं-कहीं लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आई हैं. जनहित में सुझाव है कि लोग मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें. आवश्यक हो तो ही पहाड़ी इलाकों की ओर निकलें और प्रशासन की गाइडलाइन्स का पालन करें.

यह भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की आशंका, यूपी-बिहार में भी जमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Uttarakhand Uttarakhand News Heavy Rain Alert Uttarakhand weather news Uttarakhand rain alert
      
Advertisment