Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की आशंका, यूपी-बिहार में भी जमकर बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain Alert: पहाड़ों से लेकर मैदान तक इनदिनों भारी बारिश के चलते लोग परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

Rain Alert: पहाड़ों से लेकर मैदान तक इनदिनों भारी बारिश के चलते लोग परेशान हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rain Alert 14 July

दिल्ली समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)

Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में रविवार शाम को हुई तेज बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार को भी राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 14 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मंगलवार से गुरुवार तक आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश होने का अनुमान है.

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर के लिए जारी किया येलो अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 जुलाई यानी सोमवार के लिए राजधानी दिल्ली और उससे सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान इन इलाकों में 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है. IMD ने दिल्ली एनसीआर के लिए सोमवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

यूपी-बिहार में भी जमकर होगी बारिश

वहीं मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश और बिहार के भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक, सोमवार यानी 14 जुलाई को यूपी के 15 जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की आशंका है. इनमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर, बस्ती, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली और मऊ शामिल है. उधर अगले 72 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से बिहार में 16 जुलाई के बाद एक बार फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है. उसके बाद राज्य में जमकर बारिश होगी.

इन राज्यों में भी भारी बारिश का अनुमान

उधर हरियाणा और पंजाब में भी सोमवार को भारी बारिश की संभावना है. जबकि पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान में 14-15 जुलाई को अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश के चलते हालात बेहद खराब हैं. इस बीच शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी कि है 14 से 17 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश का अनुमान है.

जिसके लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. उधर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के अलावा नैनीताल और बागेश्वर के लिए भी आईएमडी ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं पूर्वोत्तर के राज्यों असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश की आशंका के चलते 14 से 19 जुलाई तक अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: अंतरिक्ष के शुभांशु शुक्ला की वापसी का इंतजार, ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेहद रोमांचक हो गया है लॉड्स टेस्ट, 58 रन पर भारत ने गंवाया 4 विकेट, Team India को अभी भी 135 रन की जरूरत

Weather Forecast Weather Update imd Rain alert IMD Rain Alert Delhi Rain Alert IMD rain alert in Bihar
      
Advertisment