Advertisment

Uttarakhand Weather : अब ठिठुरने वाला है उत्तराखंड, 2 दिन में तेजी से गिरेगा पारा, ये है अपडेट

Uttarakhand News: उत्तराखंड में अब ठिठुरन बढ़ने वाली है. यहां तेजी तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. यहां मौसम के हाल अब शुष्क हो चुके हैं. ऐसे में दो दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद से ये बदलाव देखने को मिले हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Uttarakhand Weather Updates
Advertisment

UK Weather Updates: उत्तराखंड में अब ठिठुरन बढ़ने वाली है. यहां तेजी तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. यहां मौसम के हाल अब शुष्क हो चुके हैं. ऐसे में दो दिनों तक हल्की बारिश और बर्फबारी के बाद से ये बदलाव देखने को मिले हैं. प्रदेश में अब ठंड बेहिसाब बढ़ चुकी है. इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक पाला पड़ने की वजह से ठंड में खासा इजाफा हुआ है. 

मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही यह स्थिति बनी रह सकती है. सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चल रही हैं. इससे ठिठुरन बढ़ी हुई है. हालांकि, दिन में धूप की चटकता से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन रात के समय पाले और ठंड का असर बढ़ जाता है.

कुछ ये है जिलों के तापमान की स्थिती

राज्य में तापमान की बात करें तो गुरुवार को देहरादून में अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज नोट किया गया. पंतनगर में अधिकतम तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस था. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्य में बर्फबारी और बारिश के बाद शीतलहर की स्थिति बन गई है, जो आगामी दिनों में और बढ़ सकती है.

बर्फबारी से गिरा तापमान 

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है. 8 और 9 दिसंबर को चकराता, हर्षिल, नैनीताल और मुक्तेश्वर जैसे क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ गई. देहरादून और अन्य निचले क्षेत्रों में कोहरे और पाले के कारण सर्दी का असर बढ़ गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आसार जताए जा रहे हैं कि शनिवार को प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने वाला है.

पर्यटन स्थल भी प्रभावित

उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर ठंड के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटकों की चहलकदमी हो रही है. खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी हुई है. मसूरी, नैनीताल, रानीखेत और मुक्तेश्वर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर ठंड का असर बढ़ चुका है. यहां हाल ही में बर्फबारी देखने को मिली थी. अब भी वहां न्यूनतम तापमान माइनस में पाया गया है.

नैनीताल में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जबकि रानीखेत का न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा. 

Uttarakhand Uttarakhand News Weather Updates Dehradun news uk news
Advertisment
Advertisment
Advertisment