/newsnation/media/media_files/2025/09/24/cm-dhami-nakal-mafia-2025-09-24-22-27-08.jpg)
CM dhami Photograph: (NN)
Uttarakhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड में सख्त नकल विरोधी कानून लागू होने के बाद कोचिंग माफिया और नकल माफिया एकजुट होकर 'नकल जिहाद' छेड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने साफ चेतावनी दी कि राज्य सरकार ऐसे तत्वों को किसी भी हाल में सफल नहीं होने देगी और उनकी जड़ें उखाड़कर रख देगी.
सख्त कानून से मिली सफलता
बुधवार को भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल माफिया पर लगाम कसने के लिए देश का सबसे सख्त और प्रभावी नकल विरोधी कानून लागू किया है. इस कानून के बाद से अब तक 100 से अधिक नकल माफियाओं को जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने दावा किया कि सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के चलते पिछले चार वर्षों में 25 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली हैं.
युवाओं की सफलता से बौखलाए माफिया
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब युवा मेहनत और प्रतिभा के दम पर परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों को यह प्रगति रास नहीं आ रही है. ऐसे शरारती तत्व संगठित होकर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार की सख्ती से बौखलाया नकल और कोचिंग माफिया मिलकर “देवभूमि” में नकल जिहाद छेड़ने का प्रयास कर रहा है.
अराजकता फैलाने की कोशिश
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि जांच पूरी होने से पहले ही प्रदेश में अराजकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. यह साजिश युवाओं के भविष्य और राज्य की परीक्षा प्रणाली को कमजोर करने की है.
यह भी पढ़ें: UKSSSC Paper Case: स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले में SIT करेगी जांच, हाईकोर्ट के रिटायर जज करेंगे पर्यवेक्षण
दी ये कड़ी चेतावनी
मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि सरकार नकल जिहाद की किसी भी कोशिश को सफल नहीं होने देगी. परीक्षा माफिया और उनके सहयोगियों को मिट्टी में मिलाना ही सरकार का संकल्प है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार युवाओं के हितों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएगी और पारदर्शिता व निष्पक्षता से भरी परीक्षा व्यवस्था को कायम रखेगी.
यह भी पढ़ें: महिला स्वयं सहायता समूहों को 20 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण, आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: धामी सरकार ने रचा इतिहास, 25 हजार युवाओं को दी सरकारी नौकरी