उत्तराखंड के सीएम ने कर्मचारियों को दिया दीपावली का तोहफा, डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के स्थानीय निकायों और प्रदेश सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. दरअसल, सीएम धामी ने कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी का एलान किया है.

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के स्थानीय निकायों और प्रदेश सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. दरअसल, सीएम धामी ने कर्मचारियों के डीए में तीन फीसदी बढ़ोतरी का एलान किया है.

author-image
Manoj Sharma
New Update
Pushkar Singh Dhami

पुष्कर सिंह, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड Photograph: (X@pushkardhami)

Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार, स्थानीय निकायों और प्रदेश सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों के लिए दीपावली से ठीक पहले एक खुशखबरी आई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक बड़ी सौगात देते हुए डीए को 3 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है. उत्तराखंड के अलावा देश के कई राज्यों में डीए में वृद्धि करने की घोषणाएं की जा चुकी हैं. दीपावली से ठीक पहले डीए में बढ़ोतरी और उसका भुगतान अक्टूबर माह के वेतन में किए जाने की घोषणा से लाखों पात्र कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Advertisment

बढ़ा हुआ डीए अक्टूबर माह के वेतन में लगकर आएगा

प्रदेश सरकार ने डीए में जो बढ़ोतरी की है, उससे उत्तराखंड सरकार के कर्मचारियों, स्थानीय निकायों व प्रदेश सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के कर्मचारियों और पेंशनर्स को लाभ होगा. डीए में हुई बढ़ोतरी का प्रभाव इन कर्मचारियों के अक्टूबर माह के वेतन पर दिखेगा. वेतन में हुई बढ़ोतरी को 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा और अक्टूबर के वेतन में इसका भुगतान किया जाएगा, तो नवंबर में इन कर्मचारियों को बढ़ी हुई धनराशि मिल जाएगी.

उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 3 प्रतिशत बढ़ाया था डीए

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की घोषणा से दो दिन पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यूपी के करीब 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का फैसला किया था. यूपी में भी यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से ही लागू की गई है.

बिहार, गुजरात समेत अनेक राज्यों में डीए में बढ़ोतरी

डीए में बढ़ोतरी की घोषणाएं केवल उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में ही नहीं की गई हैं, बल्कि ओडिषा और कर्नाटक में भी ऐसी घोषणाए की गई हैं. ओडिषा में पात्र कर्मचारियों के लिए डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, तो कर्नाटक में डीए में 2 फीसदी की वृद्धि की गई है. इन दोनों राज्यों के अतिरिक्त बिहार, झारखंड, गुजरात, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में भी डीए बढ़ाए जाने की घोषणाएं की जा चुकी हैं. इससे लाखों पात्र कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: बारिश ने खराब किया मैच का मजा, 35-35 ओवर खेलेंगी टीमें, इतने बजे शुरू होगा मैच

ये भी पढ़ें: कैरेबियन में ड्रग्स ले जा रही पनडुब्बी को अमेरिका ने किया तबाह, ट्रंप बोले- मारे जाते 25,000 अमेरिकी

Uttarakhand News dearness allownce DA CM Pushkar Singh Dhami pushkar singh dhami
Advertisment