/newsnation/media/media_files/2025/08/29/uttarakhand-cloudburst-in-chamoli-and-tehri-2025-08-29-08-57-48.jpg)
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में एक बार फिर से बादल फट गया है. इस बार एक नहीं बल्कि दो-दो जगहों पर साथ में बादल फटा है. चमोली और टिहरी में बादल फटने से तबाही मच गई है. कई लोग मलबे में फंस गए हैं. कई मवेशी भी फंस गए हैं. दोनों ही जिलों के हादसा स्थल पर रेस्क्यू बल पहुंच गया है. बचाव कार्य शुरू हो गया है. बता दें, चमोली, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी और बागेश्वर में मौसम की मार से अब आठ लोगों की मौत हो गई है तो वहीं आठ लापता हैं.
Uttarakhand Cloudburst:चमोली में बादल फटने से ग्रामीणों में दहशत
चमोली जिले के देवाल तहसील स्थित मोपाटा गांव में बादल फटने से हाहाकार मचा है. बादल फटने से मकान और गौशाला दबने की सूचना है. बादल फटने के बाद से दो लोग लापता हो गए हैं. गांव में चारों ओर सिर्फ और सिर्फ मलबा और तबाही ही दिखाई दे रही है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुईं हैं.
ये खबर भी पढ़ें-Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी नुकसान, SDM हाउस-तहसील ऑफिस सहित कई घरों में घुसा मलबा
Uttarakhand Cloudburst:लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया
आशंका है कि मलबे में 15 से 20 मवेशी दब गए हैं. गांव के रहने वाले विक्रम सिंह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Uttarakhand Cloudburst:चमोली की सड़के बंद
चमोली कलेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली जिले के देवाल में बादल फटने के बाद से दो लोग लापता है. कई जानवर दब गए हैं. भारी बारिश के कारण पूरे जिले की सड़कें बंद हैं. रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू हो गया है.
Uttarakhand | Chamoli District Magistrate Sandeep Tiwari told ANI that relief work is being carried out by locals at the Mopata landslide area in Dewal, Chamoli district, while on the other hand, the DDRF team and tehsildar are trying to clear the blocked roads leading to Dewal.… pic.twitter.com/ksx5qUiXEF
— ANI (@ANI) August 29, 2025
ये खबर भी पढ़ें-Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से मची तबाही, 3 लोगों की मौत, स्थगित की गईं परीक्षाएं
Uttarakhand Cloudburst:टिहरी में सरकारी-निजी संपत्तियों को भारी नुकसान
टिहरी जिले के गेंवाली भिलंगाना में गुरुवार रात बादल फटा था. राहत की बात है कि वहां कोई भी जनहानि नहीं हुई है. सरकारी और निजी संपत्तियों के नुकसान होने की आशंका है. राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं हैं. रेस्क्यू बल मौके पर पहुंच गया है.
Uttarakhand | Tehri Garhwal District Disaster Officer Brijesh Bhatt told ANI that a cloudburst incident took place in Genwali Bhilangana at night. He said that according to the information received, there has been no loss of life. There is a possibility of damage to… pic.twitter.com/hQEIdvAL0r
— ANI (@ANI) August 29, 2025
Uttarakhand Cloudburst:घरों में घुसा मलबा
मूसलाधार बारिश के कारण कालेश्वर में ऊपर पहाड़ से मलबा आया है, जो सीधा लोगों के घरों में घुस गया है. जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी हुईं हैं. पुलिस भी मौक पर मौजूद है.
ये खबर भी पढ़ें-Jammu Kashmir Cloudburst: अब कठुआ में दिखा कुदरत का कहर, बादल फटने से चार लोगों की मौत, कई मकान ढहे