Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में दो जगह बादल फटे, चमोली-टिहरी में मची तबाही

Uttarakhand Cloudburst उत्तराखंड के चमोली और टिहरी जिले में बादल फटने से हाहाकार मच गया है. रेस्क्यू फोर्सेज मौके पर पहुंच गईं हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है.

Uttarakhand Cloudburst उत्तराखंड के चमोली और टिहरी जिले में बादल फटने से हाहाकार मच गया है. रेस्क्यू फोर्सेज मौके पर पहुंच गईं हैं और बचाव कार्य शुरू हो गया है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Uttarakhand CloudBurst in Chamoli and Tehri

Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में एक बार फिर से बादल फट गया है. इस बार एक नहीं बल्कि दो-दो जगहों पर साथ में बादल फटा है. चमोली और टिहरी में बादल फटने से तबाही मच गई है. कई लोग मलबे में फंस गए हैं. कई मवेशी भी फंस गए हैं. दोनों ही जिलों के हादसा स्थल पर रेस्क्यू बल पहुंच गया है. बचाव कार्य शुरू हो गया है. बता दें, चमोली, रुद्रप्रयाग, नई टिहरी और बागेश्वर में मौसम की मार से अब आठ लोगों की मौत हो गई है तो वहीं आठ लापता हैं.

Uttarakhand Cloudburst:चमोली में बादल फटने से ग्रामीणों में दहशत

Advertisment

चमोली जिले के देवाल तहसील स्थित मोपाटा गांव में बादल फटने से हाहाकार मचा है. बादल फटने से मकान और गौशाला दबने की सूचना है. बादल फटने के बाद से दो लोग लापता हो गए हैं. गांव में चारों ओर सिर्फ और सिर्फ मलबा और तबाही ही दिखाई दे रही है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुईं हैं. 

ये खबर भी पढ़ें-Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी नुकसान, SDM हाउस-तहसील ऑफिस सहित कई घरों में घुसा मलबा

Uttarakhand Cloudburst:लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

आशंका है कि मलबे में 15 से 20 मवेशी दब गए हैं. गांव के रहने वाले विक्रम सिंह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

Uttarakhand Cloudburst:चमोली की सड़के बंद

चमोली कलेक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली जिले के देवाल में बादल फटने के बाद से दो लोग लापता है. कई जानवर दब गए हैं. भारी बारिश के कारण पूरे जिले की सड़कें बंद हैं. रेस्क्यू फोर्स मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य शुरू हो गया है. 

ये खबर भी पढ़ें-Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बादल फटने से मची तबाही, 3 लोगों की मौत, स्थगित की गईं परीक्षाएं

Uttarakhand Cloudburst:टिहरी में सरकारी-निजी संपत्तियों को भारी नुकसान

टिहरी जिले के गेंवाली भिलंगाना में गुरुवार रात बादल फटा था. राहत की बात है कि वहां कोई भी जनहानि नहीं हुई है. सरकारी और निजी संपत्तियों के नुकसान होने की आशंका है. राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं हैं. रेस्क्यू बल मौके पर पहुंच गया है. 

Uttarakhand Cloudburst:घरों में घुसा मलबा

मूसलाधार बारिश के कारण कालेश्वर में ऊपर पहाड़ से मलबा आया है, जो सीधा लोगों के घरों में घुस गया है. जेसीबी मशीनें मलबा हटाने में जुटी हुईं हैं. पुलिस भी मौक पर मौजूद है. 

ये खबर भी पढ़ें-Jammu Kashmir Cloudburst: अब कठुआ में दिखा कुदरत का कहर, बादल फटने से चार लोगों की मौत, कई मकान ढहे

Uttarakhand Cloudburst Cloudburst Uttarakhand
Advertisment