Cloudburst: उत्तराखंड में बादल फटने से भारी नुकसान, SDM हाउस-तहसील ऑफिस सहित कई घरों में घुसा मलबा

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. एसडीएम आवास और तहसील कार्यालय के साथ-साथ कई घरों में भी मलबा घुस गया है. एक युवती के मलबे में फंसने की आशंका है.

उत्तराखंड के चमोली में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है. एसडीएम आवास और तहसील कार्यालय के साथ-साथ कई घरों में भी मलबा घुस गया है. एक युवती के मलबे में फंसने की आशंका है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
CloudBurst in Chamoli of Uttarakhand news in hindi

CloudBurst in Chamoli (NN)

उत्तराखंड में बारिश से नुकसान का सिलसिला जारी है. आधी रात के बाद शुक्रवार को चमोली जिले के थराली कस्बे में बादल फटने से एसडीएम आवास और तहसील परिसर के साथ ही कई घरों में मलबा घुस गया है. जानकारी मिली है कि एक युवती मलबे में फंस गई है. 

स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी

Advertisment

जानकारी के अनुसार, तहसील मुख्यालय, थराली बाजार, राडिबगढ़, केदारबगढ़ और चेपड़ों में भारी नुकसान हो गया है. पुलिस प्रशासन की टीम बचाव और राहत कार्यों में जुटी हुई है. मलबे में फंसने से कई सारे वाहनों को नुकसान हुआ है. बादल फटने की वजह से जिला प्रशसान ने शनिवार को थराली तहसील के 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रो में छुट्टी कर दी है. 

एसडीएम थराली के आवास-तहसील परिसर में भी मलबा भरा

जिला आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, रात में करीब एक बजे थराली कस्बे में भारी बारिश हुई और बादल फट गया. इस वजह से तेज बहाव के साथ पानी आया और रिहाइयशी इलाके में स्थित कई घरों में मलबा घुस गया. सड़कें तो तालाबा बन गईं हैं. एसडीएम थराली के आवास और तहसील परिसर में भी मलबा भर गया है. 

तहसील में खड़े कई वाहन मलबे में दबे 

तहसील परिसर में खड़े कुछ वाहन मलबे में फंस गए हैं. जानकारी मिली है कि सागवाड़ा गांव में एक युवती फंस गई है. पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई है. घरों से लोग चीखते हुए बाहर निकले हैं. ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने बताया कि तीन जगह बादल फटे हैं. नपं थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत के आवास के पास 10 से 12 फीट तक मलबा भर गया है. 

एसडीएम आवास की दीवार टूटी

एसडीएम आवास की दीवार भी टूटी हुई है. थराली बाजार से 20 से 40 मीटर पहले ही काफी दुकानें बह गईं हैं. जिला कलेक्टर डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर मुस्तैद है. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. 

थराली के डिप्टी कलेक्टर पंकज भट्ट का कगना है कि राडीबगढ़, सागवाड और कोटदीप में लैंडस्लाइड का मलबा घरों में घुसा है. लगातार बारिश हो रही है. कई गाड़ियां भी मलबे में फंस गईं हैं. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. तहसील प्रशासन और पुलिस बल रेस्क्यू में जुटी है. एक युवती लापता है. 

Uttarakhand Cloudburst
Advertisment