/newsnation/media/media_files/2025/07/21/rudrapur-amit-shah-visit-2025-07-21-18-26-21.jpg)
amit shah meets CM Dhami Photograph: (News Nation)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार को उत्तराखंड निवेश उत्सव-2025 का आयोजन रुद्रपुर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ. इस दौरान राज्य सरकार ने दिसंबर 2023 में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत किए गए 1 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की सफलता का उत्सव मनाया.
प्रदेश सरकार को सराहा
गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर उत्तराखंड सरकार की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की टीम ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद निवेश को धरातल पर उतारकर उल्लेखनीय कार्य किया है. उन्होंने बताया कि इस निवेश से करीब 81 हजार प्रत्यक्ष और ढाई लाख से अधिक अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर बनेंगे.
अमित शाह ने कहा कि अब उत्तराखंड के दूसरे और तीसरे स्तर के शहरों में भी उद्योग लग रहे हैं. राज्य सरकार ने विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाते हुए पारदर्शी नीतियों और तेज क्रियान्वयन के साथ विकास का नया मॉडल प्रस्तुत किया है.
अब तक 25 करोड़ लोगों को निकाला बाहर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शाह ने कहा कि देश चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. मोदी सरकार ने अब तक 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है और करोड़ों लोगों को मुफ्त अनाज, इलाज, जल और बिजली जैसी सुविधाएं दी हैं.
उत्तराखंड के बिना विकसित भारत का सपना अधूरा
शाह ने स्पष्ट किया कि विकसित भारत का सपना विकसित उत्तराखंड के बिना अधूरा है. उन्होंने धामी सरकार की विभिन्न नीतियों और योजनाओं जैसे पर्यटन, स्टार्टअप, एमएसएमई, फिल्म नीति आदि की सराहना करते हुए केंद्र से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया.
एक लाख करोड़ के निवेश धरातल पर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि निवेश उत्सव केवल आर्थिक गतिविधि नहीं बल्कि समावेशी विकास का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 3.56 लाख करोड़ के एमओयू में से एक लाख करोड़ के निवेश धरातल पर उतर चुके हैं.
धामी ने कहा कि राज्य सरकार 30 से अधिक औद्योगिक नीतियों के जरिए निवेशकों को अनुकूल वातावरण दे रही है. उन्होंने काशीपुर अरोमा पार्क, सितारगंज प्लास्टिक पार्क, पंतनगर लॉजिस्टिक पार्क और खुरपिया इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी जैसी योजनाओं का भी जिक्र किया.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand CM : उत्तराखंड के सीएम धामी का खटीमा में दिखा अलग अंदाज, धान रोपाई कर किसानों के श्रम को किया नमन
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में मूसलधार बारिश का कहर , 20 जुलाई से ऑरेंज अलर्ट जारी