Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार दोपहर कुदरत का कहर देखने को मिला. अचानक से आए सैलाब में कई घर, दुकानें और होटल बह गए. इसके साथ ही कई लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हो गए. इलाके में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. क्योंकि लापता लोगों में से कुछ लोगों का अभी तक कुछ पता नहीं चला है. इस बीच जानकारी सामने आई है कि उत्तरकाशी में आई जलप्रलय के बाद से गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए करीब 500 तीर्थयात्रियों से संपर्क नहीं हो पाया है. जिनकी तलाश की जा रही है.
मंगलवार रात मिली कंट्रोल रूम को सूचना
दरअसल, आपदा कंट्रोल रूम उत्तरकाशी को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि गंगोत्री धाम की यात्रा पर आए विभिन्न राज्यों के करीब 500 तीर्थयात्रियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. इन तीर्थयात्रियों में करीब 64 लोग मुंबई और कर्नाटक के रहने वाले हैं. इस बीच आपदा कंट्रोल रूम ने कहा कि कनेक्टिविटी बहाल होने पर उन लोगों से संपर्क होने की उम्मीद है. वहीं प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा है कि उत्तरकाशी और गंगोत्री के बीच फंसे महाराष्ट्र के 24 तीर्थयात्रियों से संपर्क नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि यह जानकारी उन्हें उनके महाराष्ट्र निवासी मित्र शेखर चौधरी ने दी है.
NDRF और ITBP की टीमों चला रहीं रेस्क्यू ऑपरेशन
उधर सैलाब के बाद मलबे से पटे उत्तरकाशी के धराली में अभी भी लापता लोगों की तलाश की जा रही है. जिदगियों की तलाश के लिए खोजी कुत्तों के साथ ही ड्रोन सर्वे की भी मदद ली जा रही है. साथ ही बचाव कार्य में जुटीं सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आइटीबीपी की टीमों भी पूरी ताकत के साथ लापता लोगों को खोज रही हैं.
13 लोगों को हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
वहीं उत्तरकाशी में लापता लोगों की तलाश की जा रही है. बचाव कर्मियों ने अब तक 13 लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. इनमें सेना के रेस्क्यू के दौरान घायल होने वाले 11 जवानों के अलावा 2 स्थानीय नागरिक भी शामिल हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 2 मृतकों के शव भी बरामद किए गए हैं. इनमें से एक शख्स की पहचान कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: उत्तराखंड समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम
ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: धराली और हर्षिल घाटी में बादल फटने से पुल ढहा, कई गांवों का संपर्क टूटा