Weather Update: उत्तराखंड समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम

Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.

author-image
Suhel Khan
New Update
rain alert

उत्तराखंड समेत कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश Photograph: (Social Media)

Weather Update: देश के कई हिस्सों में इनदिनों जमकर बारिश हो रही है. जिसके चलते बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्या पैदा हो गई हैं. इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से पहाड़ी राज्यों के साथ मैदानी राज्यों में भी जमकर बारिश होने की चेतावनी दी है. यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश से हालात बेहद खराब हैं. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 

Advertisment

उत्तराखंड समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई जिलों में गुरुवार यानी 7 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान है. वहीं यूपी-बिहार, झारखंड, केरल और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. जबकि इस दौरान इन राज्यों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभावना है.

उधर पूर्वी राजस्थान के अलावा गुजरात, आंध्र प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश और लद्दाख में हल्की बारिश होने की संभावना है. इनके साथ ही पूर्वोत्तर के राज्यों, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, कर्नाटक, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण और गोवा, रायलसीमा, लक्षद्वीप और अंडमान व निकोबार द्वीप में भी गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है.

दिल्ली में कैसा रहेगा गुरुवार को मौसम

वहीं बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मौसम की करे तो यहां पिछले तीन दिनों से बारिश नहीं हुई है. जिसके चलते दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान है. गुरुवार को भी दिल्ली में इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है. हालांकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. जबकि शुक्रवार को तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.

उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उधर उत्तरकाशी के धराली में मलबे के नीचे जिंदगी की तलाश की जा रही है. जिसके लिए खोजी कुत्तों के साथ ड्रोन सर्वे की मदद ली जा रही है. रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आइटीबीपी की टीमें लगी हुई हैं. अब तक सिर्फ दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जबकि सेना के नौ लापता जवानों को भी निकाल लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: धराली और हर्षिल घाटी में बादल फटने से पुल ढहा, कई गांवों का संपर्क टूटा

ये भी पढ़ें: अमेरिकी ‘न्यूक स्निफर’ विमान रूस के परमाणु बेस के पास मंडराया, बढ़ी परमाणु तनाव की आशंका

weather update today Weather Forecast Weather Update today weather update delhi rain Rain alert UP weather Uttarakhand weather
      
Advertisment