New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/19/joshimath-crisis-18.jpg)
Joshimath Landslide( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Joshimath Landslide( Photo Credit : File Photo)
Joshimath Landslide : उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में भू-धंसाव की स्थिति और गंभीर होती जा रही है. यहां के घरों में बढ़ रही दरारों पर केंद्र और राज्य सरकार की नजर है. इस बीच आपदा प्रबंधन के सचिव रंजीत सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जोशीमठ के ताजा हालातों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने मीडिया को बताया कि तीन दिनों से जोशीमठ (Joshimath Landslide) में दरारों में वृद्धि नहीं हुई है. साथ ही दरारों की चौड़ाई में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें : Assembly Election : नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में परचम लहराने के लिए BJP ने तैयार की ये रणनीति
आपदा सचिव रंजीत सिन्हा ने यह भी बताया कि पानी रिसाव में गुरुवार को वृद्धि हुई है. 150 एलपीएम रिसाव पानी का आज हुआ है. वहीं, अभी तक 259 परिवार के 867 लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जोशीमठ के हालातों पर सरकार लगातार नजर बनाए हुए है, राहत बचाव और पुनर्निर्माण के काम चल रहे हैं. सीएम पुष्कर धामी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जोशीमठ के कामों को लेकर किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए. सीएम ने ये साफ किया है कि जोशीमठ (Joshimath Landslide) में राहत बचाव और पुनर्निर्माण कार्यों के लिए किसी भी तरह की कोई कमी न रखी जाए.
यह भी पढ़ें : PM Modi in Mumbai : मुंबई को दो नई मेट्रो लाइन की मिली सौगात, जानें क्या बोले PM मोदी
आपको बता दें कि जोशीमठ के दबाव को कम करने के लिए लोगों को वहां से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है. इस बीच आईएमडी का कहना है कि दो-चार दिनों में जोशीमठ में बारिश हो सकती है, जिससे वहां की जमीन और नीचे धंस सकती है. वहीं, NIH रुड़की का कहना है कि भू-धंसाव की वजह से जोशीमठ एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है. कस्बे के कई घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ने की वजह से घरों के नीचे से बहने वाले पानी के स्रोत का वेग धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. (Joshimath Landslide)