Joshimath Landslide: जोशीमठ में दरारें और भी हुई गहरीं, लाल निशान वाले घरों की संख्या में इजाफा

Joshimath Landslide : उत्तराखंड के जोशीमठ में दरारें और गहरी होती जा रही हैं. भू-धंसाव की जद में आए होटलों को तोड़ने की तैयारी चल रही है, लेकिन इस एक्शन से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Joshimath Crisis

Joshimath Landslide( Photo Credit : File Photo)

Joshimath Landslide : उत्तराखंड के जोशीमठ में दरारें और गहरी होती जा रही हैं. भू-धंसाव की जद में आए होटलों को तोड़ने की तैयारी चल रही है, लेकिन इस एक्शन से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. जोशीमठ में अब तक दरार वाले भवनों की संख्या 723 पहुंच गई है. इनमें से 86 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित कर लाल निशान लगा दिए गए हैं. आपको बता दें कि जोशीमठ के घरों में दरारों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार काफी गंभीर है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Mangaluru Blast: कर्नाटक में पांच जगहों पर ED की छापेमारी, ISIS से जुड़े तार

462 परिवारों को विस्थापित किया गया 

जिला प्रशासन की ओर से अब तक 462 परिवारों को अस्थायी रूप से शिफ्ट किया जा चुका है. 381 लोगों को उनके घरों से मंगलवार को सुरक्षित ठिकानों पर विस्थापित किया गया है, जबकि इससे पहले 81 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज गया था. प्रशासन ने अब तक विभिन्न संस्थाओं-भवनों में कुल 344 कमरों का अधिग्रहण किया है. इनमें 1425 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया की राह नहीं आसान, श्रीलंका ने ईडन गार्डन्स में कई बड़े टीमों को किया है चित

इस बीच जोशीमठ में रह रहे लोगों के मुआवजे को लेकर बैठक हुई. इस बैठक में प्रशासन और लोगों के बीच मुआवजे को लेकर बात नहीं बनी. प्रशासन ने जोशीमठ के भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है, लेकिन लोगों ने इसे लेने मना कर दिया. इस पर सरकार ने कहा कि लोगों की सहमति के बाद ही सब कुछ होगा. जब तक सहमति नहीं होगी कारवाई शुरू नहीं होगी.

Source : News Nation Bureau

joshimath land sinking Joshimath News joshimath sinking reason Joshimath Is Sinking joshimath landslide why is joshimath sinking joshimath sinking reason behind joshimath sinking joshimath sinking in hindi
      
Advertisment